Raigarh News: रायगढ़ में जंगल में मिली दो लोगों की लाश, 5 दिनों से थे लापता, करंट की चपेट में आने से मौत की आशंका

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ा और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ जंगल से 2 ग्रामीणों की लाश मिली है. दोनों का शव झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ (Raigarh Crime News) मिला है.

Update: 2025-12-13 08:43 GMT

Raigarh News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ा और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ जंगल से 2 ग्रामीणों की लाश मिली है. दोनों का शव झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ (Raigarh Crime News) मिला है. दो लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है.

जंगल में मिली दो लोगों की लाश

मामला जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है. जिले के संबलपुरी के करीब राजस्व जंगल में ग्रामीणों की लाश मिली है. मृतकों की पहचान पुनीलाल यादव (60 साल) और गुलशन उरांव (22 साल) के रूप में हुई है. दोनों रेगड़ा गांव के रहने वाले थे. दोनों की लाश झाड़ियों में मिली है. 

पांच दिनों से थे लापता

जानकारी के मुताबिक़, गुलशन उरांव और पुनीलाल यादव दोनों पांच दिनों से लापता थे. वहीँ अब दोनों की लाश मिली है. 13 दिसंबर की सुबह ग्रामीण जंगल की तरफ गए थे. तभी उन्हें लाश दिखाई दी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. 

करंट तार की चपेट में आने से मौत की आशंका 

पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एक मृतक के हाथ में जले हुए निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है जानवरों को मारने के लिए लगाए गए करंट तार की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है. फ़िलहाल पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा. 


Tags:    

Similar News