Raigarh News: राम मंदिर में तोड़फोड़... श्री राम, सीता माता और हनुमान जी की मूर्ति को उखाड़कर नाली में फेंका, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

Raigarh News: रायगढ़ जिले में मूर्तियों को खंडित करने की घटना सामने आई है. अराजक तत्वों ने श्री राम मंदिर में स्थापित राम जी, लक्ष्मण जी, सीता माता एवं हनुमान जी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की है.

Update: 2025-10-31 04:21 GMT

Raigarh News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्योत्सव से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ की गयी. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ का मामला अभी शांत नहीं हुआ था. वहीं अब रायगढ़ जिले में मूर्तियों को खंडित करने की घटना सामने आई है. अराजक तत्वों ने श्री राम मंदिर में स्थापित  राम जी, लक्ष्मण जी, सीता माता एवं हनुमान जी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की है.

राम मंदिर में तोड़फोड़ 

घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नवापारा स्थित श्री राम मंदिर का है. कुछ अराजक तत्व के लोगों ने श्री राम मंदिर में स्थापित श्री राम जी, लक्ष्मण जी, सीता माता और हनुमान जी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ किया है. मूर्ति को खंडित कर नाली में फेंक दिया गया है. 

 लोगों में भारी आक्रोश

घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. स्थानीय लोग अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. ताकि भविष्य में ऐसी कोई घतना न हो, इस तरह की हरकत करने से पहले जरूर सोचे.

थाने में शिकायत दर्ज 

इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने आश्वाशन दिया है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ हुई थी

बता दें, राज्योत्सव से पहले रविवार को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ हुई थी. तेलीबांधा थाना क्षेत्र के VIP चौक के पास स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को शनिवार - रविवार की रात को खंडित कर दिया गया था. जिसके बाद जमकर विवाद भी हुआ था. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने जमकर हंगामा किया था. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना सहित कई सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और प्रतिमा की पुनस्थापना की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीम लगाई थी. पुलिस ने विशेष टीम ने सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपी मनोज कुर्रे को 24 घंटे के अंदर सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया था. मनोज सतनामी सारंगढ़ के पुसौर का रहने वाला है. आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और नशे की हालत में प्रतिमा में तोड़फोड़ किया था. 


Tags:    

Similar News