Raigarh News: नाले के ऊपर बना ब्रिज टूटा, दर्जनों गांव बन गए टापू, जान जोखिम में डाल स्कूल जानें को मजबूर बच्चे

Raigarh News:

Update: 2024-08-24 04:58 GMT

Raigarh News: रायगढ़। घरघोड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कया में बना पुल टूट गया। घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कया में PWD ने ब्रिज का निर्माण किया था। पुल घरघोड़ा से कया बस्ती की तरफ जाने वाली सडक में बनाया गया है जो सिसरिंगा कमतरा से खड़ीपहाड़ और घरघोड़ा मुख्यालय को जोड़ता है।

पुल के बह जाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए बारिश के दिन में नाला पार कर स्कूल जाना जोखिम से कम नहीं है।

आधा दर्जन से ज्यादा गांव बना टापू

कया गांव से गुजरने वाला नाला के ऊपर चार साल पहले पीडब्ल्यूडी ने ब्रिज बनाया था। पुल के बनने से आधा दर्जन से अधिक गांव का सम्पर्क बना हुआ था। पुल के टूट जाने से बारिश के इस मौसम में ये सभी गांव टापू बन गया है। सभी गांव का आपस मे सम्पर्क टूट गया है।

Tags:    

Similar News