Raigarh Crime News: जंगल में मिली पूर्व विधायक के भाई की लाश, कंकाल में तब्दील हुआ चेहरा, 7 जुलाई से था लापता

Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार(Former MLA Chakradhar Singh Sidar Brother Murder) की लाश मिली है.

Update: 2025-07-31 06:41 GMT

Raigarh Crime News

Raigarh Crime News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार(Former MLA Chakradhar Singh Sidar Brother Murder) की लाश मिली है. लाश सड़ी गली हालत में मिला है. आधी लाश कंकाल बन चुकी है. 

जंगल में मिली पूर्व विधायक के भाई की लाश 

मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है. बुधवार की शाम सिसरिंगा मंदिर के पास जंगल से एक व्यक्ति की लाश मिली. लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी. शव का चेहरा पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो चुका था. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने शव की पहचान के लिए परिजनों को बुलाया. शव की पहचान लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार के रूप में हुई. 

7 जुलाई था लापता  

दरअसल, लैलूंगा विधानसभा के कांग्रेस पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार 7 जुलाई से लापता थे. जयपाल सिंह सिदार (43 साल) ग्राम कटकलिया के रहने वाले थे. वह पाखर गांव में ग्राम सचिव था. 7 जुलाई की सुबह जयपाल सिंह सिदार अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए अपनी स्वीफ्ट डिजायर कार से निकले थे. लेकिन उसके बाद वो घर ही नहीं लौटे. उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की गयी. पर कुछ पता नहीं चला. 

8 जुलाई को जयपाल सिंह सिदार के लापता होने शिकायत थाने दी गयी. पुलिस भी जयपाल सिंह सिदार की तलाशी में जुटी हुई थी. परिजनों ने भी जयपाल का सुराग देने वाले को 21,000 इनाम देने की घोषणा की थी. मोबाइल ट्रेस करने उनका लाश लोकेशन जशपुर में मिला था. हफ्ते भर पहले गेरवानी-लाखा के पास जयपाल सिंह का कार मिला था. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. वहीँ, अब 30 जुलाई की शाम को जयपाल सिंह सिदार की लाश मिली.

कंकाल में बदला चेहरा 

जयपाल सिंह की लाश सड़ी गली अवस्था में मिली. उसके कपड़े बाॅडी में चिपके हुए मिले हैं. सिर कंकाल बन चुका था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि 3 संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उनसे ही पूछताछ के बाद यह शव मिला है. 



Tags:    

Similar News