PM Modi Chhattisgarh Visit: CG: सबसे बड़ी सभा का बना रिकार्ड: बिलासपुर में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले, जिसे कोई नहीं पूछता, उसे मोदी पूजता है

PM Modi Chhattisgarh Visit- बिलासपुर के मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 33700 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है। हमारी सरकार तेजी के साथ गारंटियों को पूरा करती जा रही है। कांग्रेस सरकार के दौर में भर्ती परीक्षा में हुए घोटालों की हमने जांच बैठा दिया है। भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Update: 2025-03-30 11:51 GMT
PM Modi Chhattisgarh Visit: CG: सबसे बड़ी सभा का बना रिकार्ड: बिलासपुर में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले, जिसे कोई नहीं पूछता, उसे मोदी पूजता है
  • whatsapp icon

PM Modi Chhattisgarh Visit-बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कुछ इस अंदाज में शुरू की। लाखों की संख्या में बैठी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आज से नववर्ष शुरु हो रहा है। आज नवरात्र का पहला दिन है। ये तो माता महामाया की धरती है। छत्तीसगढ़ माता कैशिल्या का मायका है । ऐसी मातृ शक्ति के लिए समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही विशेष रहता है। मेरा परम सौभाग्य है पहले दिन पहुंचा हुं। कुछ दिनों पहले भक्त शिराेमणी माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट भी जारी हुआ है। आप सबको बघाई। नवरात्र का पर्व रामनवमी उत्सव के साथ सम्पन्न होगा। यहां की राम भक्ति भी अदभूत है। हमारा रामनामी समाज पूरे शरीर को रामनाम के लिए समर्पित किया है। मैं प्रभु राम के ननिहालवासियों को आप सभी साथियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। जय श्रीराम ।

विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वायदों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो गारंटी आपको दी थी हमारी सरकार तेजी के साथ पूरा कर रही है। किसानों को दो साल का बाकया बोनस, धान की खरीद में, लाखों किसाान परिवार को हजारों करोड़ मिले हैं। सीजीपीएससी फर्जीवाड़े और जांच की गारंटी को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में भर्ती परीक्षा में घोटाले की हमने जांच बैठा दिया है। फर्जीवाड़ा करने वाले बख्शे नहीं जाएंंगे। जेल के सलाखों के पीछे नजर आएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि

ईमानदार प्रयासों का नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है। हमने निकाय चुनाव में भी परचम लहराया है। छत्तीसगढ़ की जनता, भाजपा के प्रयासों को अपना भरपूर समर्थन दे रही है। छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 साल हो रहा है। यह वर्ष छग का रजत जयंती वर्ष है। हमारा संकल्प है हमने बनाया है हम ही संवारेंगे। आज का यह कार्यक्रम इसी संकल्प का हिस्सा है।

0 पीएम आवास योजना की देर तक की चर्चा

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की देर तक चर्चा की। उन्होंने कहा कि तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला। मां तो अपना आनंद रोक नहीं पा रही थी। तीन लाख परिवार को उनके एक नए जीवन के लिए शुभाकामनाएं देता हूं। सामने बैठी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत,यह आप सभी की वजह से ही संभव हो पाया है। ये मैं इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। लाखों परिवारों के पक्के घर का सपना पहले की सरकार ने फाइलों में गुमा दिया था और तब हमने गारंटी थी कि ये सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इसलिए विष्णुदेव की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मेें 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया है। खुशी इस बात की है कि बहुत सारे घर आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं। बस्तर सरगुजा के अनेक परिवार को पक्का घर मिला है। जिन्होंने झोपड़ियों में अपना जीवन बिताया है उनके लिए बहुत खुशी की बात है। बस ट्रेन में अगर आप खड़े होकर जा रहे हैं और बैठने मिल जाए तो खुशियां बढ़ जाती है। कल्पना कीजिए इन परिवारों ने पीढी दर पीढी झोपडियों में जीवन गुजारा है। इनकी खुशी देखकर मुझे भी नई उर्जा मिलती है देशवासियों के लिए रात दिन काम करने का मन मजबूत हो जाता है।कांग्रेस को आपके जीवन सुख सुविधाओं की कांग्रेस को कभी चिंता ही नहीं रही।

0 हमारी सरकार चार दीवारी ही नहीं घरों में रहने वालों की जिंदगी भी बनाती है

हितग्राहियों से कहा कि यह आपके सपनो का घर है। घर कैसा बनेगा ये आपने तय किया है हमारी सरकार चार दीवारी ही नहीं घरों में रहने वालों की जिंदगी भी बनाती है। यहां बहुत बड़ी संख्या में माताएं बहने आई है। हजारों ऐसी बहनें है जिसकी पहली बार सपंत्ति रजिस्टर्ड हैं। आपके चेहरे की खुशी ओर आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। पीएम आवास बनने से हितग्राही को ही राहत नहीं मिलती है। इससे राज मिस्त्री, रानी मिस्त्री, श्रमिक साथी सभी काे काम मिलता है। स्थानीय दुकानदारों को फायदा मिलता है। लाखों घरों ने छग में बहुत सोर लोगों को रोजगार भी दिया है। भाजपा की सरकार हर एक वादा को पूरा कर रही है। त्रिस्तरीय चुनाव में आपने आशीर्वाद दिया है आप सबको आभार व्यक्त करता हूं।

0 पीएम मोदी ने हितग्राहियों को सौंपी चाबी

लल्लूराम बैगा सिंघनपुरी ,जगतपाल राज जशपुर के ग्राम पंचायत करतला, बीजापुर सेरपाल पुनेर।

अभनपुर रायपुर रेल सेक्शन पर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

0 छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा

केंद्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को युवाओं के दिल के धड़कन, लोकप्रिया जनता के रूप में संबोधित किया। खट्टर ने कहा कि छग के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा हो रही है। आप सबको जय जोहार। नववर्ष की बधाई।आज पीएम मोदी साढ़े 33 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है।

छग राज्य की विकास की गाथा में बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। आप सबका हृदय से आभार। इस देश को ,दुनिया में एक विशेष स्थान प्रदान कराने के लिए पीएम ने देश की जनता का आह्वान किया है। विकसित भारत की परिकल्पना प्रधानमंत्री की है। दुनिया के देश अपने देश को विकसित भारत की श्रेणी में देखे, इसके लिए आप सबसे आह्वान किया है। देश की आर्थिकी के लिए उद्योग सबसे बड़ा माध्यम है। इसे आगे बढ़ाने के लिए उर्जा की आवश्यकता होती है। साढ़े 33 हजार करोड़ में से 26 हजार करोड़ की जो भी योजनाएं हैं वह उर्जा विभाग से जुड़ी हुई है। बिजली उत्पादन की दिशा में हम आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ते जा रहे हैं। हम बांग्लादेश,भूटान, नेपाल, श्रीलंका और म्यामांर हम बिजली एक्सपोर्ट कर रहे हैं । केंद्रीय उर्जा मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ कोयले का भंडार है। झारखंडख् ओडिशा में बिजली की अपार संभावनाएं हैं। छग में 30 हजार मेगावाट की क्षमता है। यह प्रदेश खुशहाली की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

0 पीएम साय ने मोदी से कहा,आपकी गारंटी का ही असर है हमने डबल इंजन की सरकार बनाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का दिन है। हम लोगों के बीच लोकप्रिय नेता व पीएम मोदी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री माेदी प्रदेश के न्यायधानी के पावन भूमि में पधारे हैं। मां महामाया और बिलासा देवी की इस धरती में उनका स्वागत अभिनंदन है। उर्जा, रेलवे, सड़क व शिक्षा के क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। डेढ़ साल पहले छग की जनता से आपने भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह‌वान किया था।

आपकी गारंटी पर भरपूर भरोसा जताया और हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर डबल इंजन की सरकार बनाने में हम सफल रहे। आपकी गारंटी को पूरा करने हमने भरपूर प्रयास किया। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत हमें मिला। मोदी की गारंटी का ही असर है कि हमने चुनाव जीता। देश धन्य है कि आप जैसे जन नेता के हाथ में देश की बागडोर है। सीएम साय ने कहा कि आपके कार्यकाल में अध्योध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ। प्रयागराज कुंभ की भव्यता आपके कारण संभव हो पाया है। आपके विकसित भारत की परिकल्पना में हम विकसित छग बनाकर आपके सहयोगी बनेंगे। आपका आशीर्वाद हमेशा रहा है। आपने अपेक्षा से ज्यादा छग को दिया है,छग हमेशा आपका आभारी रहेगा। छग की तीन करोड़ की जनता की ओर से आपका आभार।

0 पीएम ने ये भी कहा

छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाकों में पहली बार बिजली पानी पहुंच रहा है, मोबाइल टावर लग रहा है। छग की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। छग देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जो शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है। यह बहुत बड़ही उपलब्धि है। 40 हजार करोड़ रुपये से रेल प्राेजेक्ट पर काम हो रहा है। आसपास के राज्यों से बेहतर कनेक्टिविटी होती है। बजट के साथ साथ नेक नियत भी जरुरी है। कांग्रेस की तरह मन मनस्तिष्क में बेइमानी भरी हो तो खजाना खाली हो जाता है।

0 छ़त्तीसगढ़ में बहुत बड़ी मात्रा में कोयला है जरुरत की बिजली नहीं मिल पा रही थी। बिजली कारखानों पर कांग्रेस के जमाने में उतना काम नहीं किया गया है। हम यहां सौर उर्जा से बिजली बनाने पर जोर दे रहे हैं।

मोदी ने एक ऐसी योजना शुरू की है जिसमें आपका बिजली जीरो हो जाएगा बिजली बनाकर, सीएम सूर्यघर बिजली योजना।

0 नेक नियत का एक बड़ा उदाहरण गैस पाइप लाइन है। पहले की सरकार ने जरुरी खर्च नहीं किया। हम इस चुनोती का समाधान कर रहे हैं। हमारी सरकार पाइप लाइन बिछा रही है। पेट्रोलियम से जुड़े उत्पादों का परिवहन नहीं करना पड़ेगा। उत्पाद सस्ते में मिलेगा। खाना बनाने का गैस पाइप लाइन से आएगा। दो लाख से ज्यादा घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।

0 बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से छग सहित देश के अनेक राज्यों में नक्सल वाद को बढ़ावा मिला। साठ साल सरकार चलाई उसने क्या किया,ऐसे जिलों केा पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से पिछे छुडा लिया। अनके बहनों ने अपना भाई खो दिया। ऐसी उदासिनता आग में घी डालने जैसा रहा है। कांग्रेस ने कभी सुध नहीं लिया।

0 जिसको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूछता है। आदिवासी समाज के विकास के लिए विशेष अभियान चलाया है, जनजाति उत्कर्ष अभियान शुरू किया है। इससे छग के गरीब और आदिवासी गांव को फायदा हो रहा है। अति पिछड़ी आदिवासियों के लिए पीएम जनमन योजना बनाई है। छग के 18 जिलों में काम हो रहा है। ढाई हजार किमी की सड़कें छग में बनना है।

डबल इंजन सरकार में छग की स्थिति तेजी के साथ सुधर रही है। कई सालों बाद दंतेवाड़ा में फिर से स्वास्थ्य केंद्र शुरू होता है तो विश्वास जगता है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थाई शांति का नया दौर आ रहा है।

Tags:    

Similar News