PM Awas News: पीएम आवास के काम में बरती लापरवाही, तीन पंचायत सचिव सस्पेंड...

PM Awas News: पीएम आवास निर्माण में लापरवाही बरतने वाले तीन पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। पीएम आवास निर्माण की प्रगति के लिए नियमित फील्ड मॉनिटरिंग करने हेतु जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिए है।

Update: 2025-05-16 09:28 GMT

CG Sushasan Tihar 2025

PM Awas News: रायगढ़। रायगढ़ जिले में आवास निर्माण की प्रगति को लेकर सीईओ जिला पंचायत ने खरसिया और तमनार जनपद पंचायत के सीईओ के साथ अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सब इंजीनियर्स, कार्यक्रम अधिकारी, विकासखंड समन्वयक एवं तकनीकी सहायकों की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में ली।

बैठक में समीक्षा के दौरान आवास निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर तीन सचिवों को सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव ने निलंबित कर दिया है। जिसमें जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम पंचायत घघरा सचिव राजेश सारथी, ग्राम पंचायत बरगढ़ के सचिव कमलेश्वर राठिया एवं ग्राम पंचायत सूती की सचिव माधुरी सिदार को निलंबित कर दिया गया है।

समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव ने सभी पंचायतों में चल रहे पीएम आवास निर्माण के प्रगति के बारे में पंचायतवार जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से पिछले 15 दिनों के दौरान फील्ड में किए गए निरीक्षण और हितग्राहियों से मुलाकात के संबंध में जानकारी ली। सीईओ यादव ने इन निरीक्षणों के दौरान हितग्राहियों के द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। सीईओ यादव ने कहा कि पीएम आवास का काम सर्वोच्च प्राथमिकता का है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी आवास निर्माण की प्रगति के लिए दिए गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। आगे नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। जिसके काम में लापरवाही मिली उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:    

Similar News