रिटायर्ड प्रोफेसर से अश्लील चैट, ब्लैकमेल कर बोले-पैसे दो नहीं कर देंगे वायरल, 6.83 लाख ऐंठे...

retired professor se ashlil chat, blackmailed kar bole- paise do nahin kar denge viral...

Update: 2025-01-26 06:02 GMT

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रिटायर्ड प्रोफेसर को अश्लील वीडियो काॅल कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ठग ने वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर 8.83 लाख रूपये वसूल कर लिये। पीड़ित प्रोफेसर ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र की है। रिटायर्ड प्रोफेसर ने शिकायत दर्ज कराई कि अंजान नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर एक वीडियो काॅल आया। इसके बाद एक अश्लील वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया। 

आरोपी ने पैसों की डिमांड की। नहीं देने पर वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी गई। डर में सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने 6.83 लाख दे दिये। जब रिटायर्ड प्रोफेसर को खुद के साथ ठगी होनी की जानकारी हुई तो इसकी रिपोर्ट सीधे कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News