CG NHM Karamchari Protest: NHM कर्मियों का फूटा ग़ुस्सा, विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से भिड़ंत, 15 अगस्त का दिया अल्टीमेटम!

CG NHM Karamchari Protest: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को बड़ी संख्या में NHM कर्मियों ने विधानसभा घेराव की कोशिश की।

Update: 2025-07-17 18:59 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को बड़ी संख्या में NHM कर्मियों ने विधानसभा घेराव की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई, लेकिन प्रदर्शनकारियों की भीड़ के दबाव में पुलिस और कर्मचारियों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. खेमराज सोनवानी और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। वहीं, हड़ताल का असर अब प्रदेशभर की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने लगा है। कई जिलों में OPD सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

20 सालों से संघर्ष, अब अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

NHM संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने कहा कि 20 वर्षों से संविदा कर्मचारी समान काम के लिए समान वेतन, नियमितीकरण, ग्रेड पे, मेडिकल बीमा, अनुकंपा नियुक्ति और लंबित 27% वेतन वृद्धि जैसी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 अगस्त 2025 तक सरकार कोई ठोस फैसला नहीं लेती है, तो प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप कर दी जाएंगी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए मजबूर होंगे।

चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा

संघ की ओर से पहले ही चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है—

  • 10 जुलाई: सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया।
  • 11 जुलाई: भाजपा जिलाध्यक्षों को ज्ञापन सौंपा।
  • 12–15 जुलाई: काली पट्टी बांधकर कर्मचारी ड्यूटी पर डटे रहे।
  • 16 जुलाई: 33 जिलों में ताली-थाली रैली और धरना प्रदर्शन किया गया।
  • 17 जुलाई: विधानसभा घेराव और रायपुर में प्रदर्शन।

डबल इंजन की सरकार में भी बजा रहे ताली-थाली

NHM कर्मियों ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में ताली-थाली बजवाने वाली सरकार अब उन्हीं कोरोना योद्धाओं को नज़रअंदाज़ कर रही है। कर्मचारियों का कहना है कि वे मजबूरी में अब उसी ताली-थाली से विरोध जता रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता पूरन दास ने कहा कि सरकार को 100 से ज्यादा बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आज तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली।

अल्टीमेटम- 15 अगस्त के बाद आर-पार की लड़ाई

संघ ने सरकार को 15 अगस्त तक का अंतिम अल्टीमेटम दिया है। यदि तब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तो सभी NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Tags:    

Similar News