Motilal Oswal Foundation: मोतीलाल फाउंडेशन के मालिक ने रायपुर IIM को 101 करोड़ और NIT को 71 करोड़ का दिया दान, सरकार के साथ हुआ MOU, आईएएस की बड़ी पहल...

Motilal Oswal Foundation: भारत के टॉप फाइव स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर कंपनी मोतीलाल ओसवाल फायनेंसियल लिमिटेड के मालिक रामदेव अग्रवाल ने रायपुर के आईआईएम और एनआईटी को अब तक का सबसे बड़ा दान दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के इन दोनों संस्थाओं के लिए 178 करोड़ रुपए देने के लिए आज राज्य सरकार के साथ एमओयू किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद थे। नगर निगम रायपुर के तत्कालीन कमिश्नर और धमतरी के वर्तमान क्लेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल से यह संभव हुआ।

Update: 2025-08-08 08:13 GMT

Motilal Oswal Foundation: रायपुर। रायपुर के पं0 दीनदयाल उपध्याय ऑडिटोरिम में आज मोतीलाल फाउंडेशन के साथ महत्वपूर्ण एमओयू हुआ। मोतीलाल फाउंडेशन के मालिक रामदेव अग्रवाल छत्तीसगढ़ियां हैं।

रामदेव अग्रवाल रायपुर जिले के आरंग के रहने वाले हैं। उनका बचपन आरंग में गुजरा, स्कूली शिक्षा भी आरंग में हुई। इसके बाद वे मुंबई चले गए। वे देश की शीर्षस्थ फाइनेंसियल कंपनी मोतीलाल ओसवाल लिमिटेड के मालिक हैं। उन्होंने गरीब बच्चों और एजुकेशनल संस्थाओं की मदद के लिए मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन बनाया है। उनकी संपत्ति 107 बिलियन डॉलर है।

बताते हैं, छत्तीसगढ़ में जन्मे रामदेव अग्रवाल के मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की इच्छा थी। उनकी कंपनी से आईआईएम और एनआईटी को जो ईमेल आए हैं, उसमें लिखा है कि कंपनी के चेयरपर्सन रामदेव अग्रवाल की छत्तीसगढ़ जन्मभूमि है, छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की उनकी इच्छा थी, इसलिए मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन इन दोनों संस्थाओं की मदद के लिए आगे आया है। बताते हैं, रामदेव अग्रवाल ने नवा रायपुर में भी सेंटर ऑफ एक्सलेंस बनाने के लिए 200 से 300 करोड़ रुपए देने का वादा किया है।

बता दें, मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन देश के टॉप इंवेस्टमेंट एजेंसी है। रामदेव अग्रवाल रायपुर जिले के आरंग के रहने वाले हैं। बचपन उनका आरंग में गुजरा, स्कूलिंग भी आरंग में हुई। इसके बाद वे मुंबई चले गए।

मोतीलाल ओसवाल के मालिक रामदेव अग्रवाल के टर्नओवर के बारे में सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, रामदेव अग्रवाल मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं और उनकी कुल संपत्ति 1.7 बिलियन डॉलर है, जो उन्हें भारत के सबसे अमीर लोगों में शामिल करती है।

रामदेव अग्रवाल ने मोतीलाल ओसवाल के साथ मिलकर 1987 में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना की थी। यह कंपनी ब्रोकिंग, निवेश बैंकिंग, निजी इक्विटी और एसेट मैनेजमेंट सहित विभिन्न वित्तीय सेवाओं में काम करती है। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के अध्यक्ष के रूप में, रामदेव अग्रवाल ने निवेश प्रक्रिया और “सही खरीदें, सही बैठें“ निवेश दर्शन का निर्माण किया है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमोटर्स ने 5 प्रतिशत शेयर चैरिटी के लिए दान देने का भी फैसला किया है।

कुल मिलाकर, रामदेव अग्रवाल एक सफल छत्तीसगढ़ियां व्यवसायी हैं और मोतीलाल ओसवाल समूह में इनकी अहम हिस्सेदारी है। उनकी कुल संपत्ति और निवेश के इनोवेटिव तौर तरीकों ने उन्हें भारतीय शेयर बाजार में एक महत्वपूर्ण प्लेयर बना दिया।

रामदेव अग्रवाल का नाम भारतीय व्यापार और निवेश की दुनिया के लिए नया नहीं है। वे मोतीलाल ओसवाल समूह के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं। अग्रवाल ने अपनी गहरी वित्तीय पैनी दृष्टि और विजन के साथ भारतीय शेयर बाजार में काफी बदलाव लाए हैं।

NIT रायपुर में बनेगा इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप सेंटर

NIT रायपुर को ₹71 करोड़ की सहायता दी जाएगी ताकि वहाँ Centre of Excellence for Innovation and Entrepreneurship in Engineering & Technology (CoE-IEET) की स्थापना हो सके। यह केंद्र स्टार्टअप, इनोवेशन और तकनीकी कौशल के विकास का गढ़ बनेगा।

यह केंद्र खासतौर पर छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रमुख सेक्टरों जैसे माइनिंग, स्टील, पावर और मैन्युफैक्चरिंग में इनोवेशन को बढ़ावा देगा। इस पहल से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और छत्तीसगढ़ को एक 'स्टार्टअप हब' के रूप में विकसित किया जाएगा।

IIM रायपुर को ₹101 करोड़ की एंडोमेंट ग्रांट

दूसरी बड़ी घोषणा के तहत, IIM रायपुर को ₹101 करोड़ की एंडोमेंट दी गई है। यह राशि नए अकादमिक भवन और स्टूडेंट हॉस्टल निर्माण में लगाई जाएगी:

नया अकादमिक भवन: 1.22 लाख वर्गफुट, जिसमें लेक्चर हॉल, मीटिंग रूम्स और स्टाफ केबिन होंगे।

स्टूडेंट हॉस्टल: 70,000 वर्गफुट, 200+ कमरों की सुविधा के साथ।

Tags:    

Similar News