Dongargarh News: मां बम्लेश्वरी मंदिर के पास युवक ने मचाया उत्पात: पुलिसकर्मी को डंडे से पीटा, Video हुआ वायरल
Maa Bamleshwari Mandir Ke Pas Utpat: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक ओर जहां नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर बुधवार रात को एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया है। इसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Dongargarh News
Maa Bamleshwari Mandir Ke Pas Utpat: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक ओर जहां नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर बुधवार रात को एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया है। इसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवक ने पुलिसकर्मी पर डंडे से किया हमला
दरअसल, नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। ऐसे में एक युवक ने मां बम्लेश्वरी मंदिर के पास चंद्रगिरी चौक पर जमकर उत्पात मचाया है। डंडा लेकर पहुंचे युवक ने आव देखा न ताव और पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवक ने पहले पार्किंग कर्मियों से किया विवाद
बताया जा रहा है युवक मानसिक रूप से कमजोर है और वह इससे पहले गुरुद्वारा पार्किंग में पार्किंग कर्मियों से विवाद कर रहा था। पार्किंग कर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश भी कि लेकिन वह नहीं माना और उनके साथ ही हाथापाई करने लगा। इसके बाद पार्किंग कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई।
घायल पुलिसकर्मी को इलाज के बाद मिली छुट्टी
लेकिन कुछ देर बाद युवक फिर चंद्रगिरी चौक पर डंडा लेकर पहुंच गया और एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। युवक के इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गया और सड़क पर गिर पड़ा। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे युवक को पकड़ा। इसके बाद उसे उसके परिवार के हवाले कर दिया। वहीं घटना में घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे छुट्टी दे दी गई है।