Korba Elephant Attack: हाथी के हमले में लगातार तीसरे दिन हुई मौत, घर में सो रहे ग्रामीण को हाथी ने कुचला
KKorba Elephant Attack: कोरबा जिले में हाथी का आतंक लगातार जारी है। पिछले दो हमलों के बाद लगातार तीसरे दिन भी हाथी ने हमला कर ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया।
Korba Elephant Attack: कोरबा l हाथी के हमले में लगातार तीसरे दिन फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई। हाथी का आतंक कोरबा जिले में बदस्तूर जारी है। अपने दल से बिछड़े दंतैल हाथी ने बिलासपुर में तीन लोगों पर हमला किया था फिर कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल पहुंच कर पिछले दो दिनों में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। अब तीसरे दिन भी हाथी ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है।
ताजा मामला कोरबा जिले के कोरबा वनमण्डल के बालकों रेंज के अजगरबहार ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम गौरबोरा में घटित हुई है। जहां सो रहे ग्रामीण के घर घुसकर हाथी ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। दरमियानी रात 40 वर्षीय महेंद्र मांझवार अपने घर में सो रहा था,तभी घर के अंदर घुसकर उसे हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार हाथी आधी रात दरवाजा तोड़ कर घुसा था। फिर सो रहे ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। घर के अन्य सदस्यों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई।
लगातार हो रहे हाथी के हमलों से ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के आतंक से निजात दिलाने वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। वही
सूचना मिलते ही वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई तथा घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए प्रदान किया गया। हाथी के मूवमेंट पर वन विभाग की टीम नजर रख रही हैं।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर रेंज से दंतैल हाथियों का दल विचरण कर रहा था। जिसमें से एक हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और कटघोरा वन मंडल पहुंच गया है। बुधवार को कटघोरा वन मंडल के चैतमा वन परिक्षेत्र के बेरिउमरांव गांव के नीमपानीटोला में हाथी ने सो रहे पति– पत्नी पर हमला कर दिया। पति ने खाट के नीचे छुप कर अपनी जान बचाई जबकि भाग रही पत्नी को दौड़ा– दौड़ा कर हाथी ने मार डाला। जिसके बाद गुरुवार को जटगा वन परिक्षेत्र के बिँझरा गांव में शौच कर वापस लौट थे पति– पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया। पति ने भाग कर अपनी जान बचाई वही पत्नी की हाथी के हमले में मौत हो गई।
इससे 5 दिनों पहले भी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में शहर से लगे खपराटोल गांव में धान की रखवाली के लिए घर के बाहर सो रही महिला को कुचल कर मार डाला था,जबकि उसका 12 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पड़ोस के पौंसरा गांव में घुस उसी हाथी ने एक अन्य व्यक्ति को भी घायल कर दिया था। वन विभाग ने हाथी से दूर रहने,जंगल नहीं जाने और अंधेरा होते ही बाहर नहीं निकलने की मुनादी करवाई है।