Korba Crime News: शादी के लिए तैयार नहीं थे परिजन: प्रेमी युगल ने नदी में लगाई छलांग, युवक की बची जान, युवती लापता, रेस्क्यू जारी...
Korba Crime News: प्रेमी युगल ने डैम में छलांग लगा दी। दोनों शादी करना चाहते थे। लड़के के घर वाले शादी के लिए तैयार थे पर लड़की के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। दोनों ने साथ जिया नहीं तो साथ मरने की कसमें खाकर डैम में छलांग लगा दी। टापू में फंस कर युवक की जान बच गई,जिसे बाहर निकाल लिया गया है। वही लड़की लापता है। जिसे तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Korba Crime News: कोरबा। कोरबा जिले से गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक-युवती ने हसदेव नदी के राताखार एनीकट डेम से छलांग लगा दी। हादसे में युवक तो टापू में फंसकर बच गया, लेकिन युवती तेज बहाव में लापता हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि युवती की तलाश अब भी जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काशी नगर निवासी राहुल और अटल आवास में रहने वाली युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। राहुल ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे। उसके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार थे, लेकिन युवती के परिजन लगातार विरोध कर रहे थे। इसी कारण से दोनों ने आत्मघाती कदम उठाने का निर्णय लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि युवक-युवती ने गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे 25 फीट ऊंचाई से डेम में छलांग लगाई। इस दौरान युवक टापू पर फंस गया, जबकि युवती नदी के तेज बहाव में बह गई। युवक की बाइक डेम के ऊपर खड़ी मिली, जिससे आसपास मौजूद लोगों को संदेह हुआ। मछुआरों ने युवक को टापू पर फंसा देखा तो तुरंत कोतवाली पुलिस और 112 को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस जवान रेस्क्यू करते हुए दिख रहे हैं। युवक को बचाने में पुलिस की सूझबूझ और तत्परता की सराहना की जा रही है। राहुल ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने साथ मरने का इरादा किया था, लेकिन किस्मत से वह टापू में फंस गया और बच गया। वहीं युवती का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डेम और नदी क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल युवती की खोजबीन जारी है। युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया है। शुक्रवार की सुबह फिर से युवती की तलाश शुरू की जाएगी।