Kondagaon Platoon Commander Suicide: छत्तीसगढ़ में एक और जवान ने की आत्महत्या, प्लाटून कमांडर ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली
Kondagaon Platoon Commander Suicide:
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. एक सीएएफ के प्लाटून कमांडर ने खुद को गोली मार कर सुसाइड(Kondagaon CAF Platoon Commander Suicide) कर लिया. कमांडर ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी.
प्लाटून कमांडर ने खुद को मारी गोली
मामला कोंडागांव जिले के बयानार में सीएएफ का कैंप है. मृतक जवान की पहचान दिनेश सिंह चंदेल के रूप में हुई है. दिनेश सिंह चंदेल दुर्ग के रहने वाले थे. जो सीएएफ कैंप में प्लाटून कमांडर के पद पर तैनात थे. रविवार की रात करीब 10 बजे प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली लगते ही प्लाटून कमांडर की मौत हो गयी.
इधर की गोली आवाज सुनकर कैंप में अफरा-तफरी मच गई. लोग आवाज सुनकर जब पहुंचे तो प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी. इसकी सूचना पुलिस और सीनियर अफसरों को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव् को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
जवान ने किस वजह से आत्महत्या की है. इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है. किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से कैंप में हड़कंप मच गया है.