Kanker News: जिस गाय की कुत्ते के काटने से हुई मौत, उसी का दूध पी गए ग्रामीण...अब रेबीज के डर से अस्पताल में उमड़ी भीड़
Kutte Ke Katne Se Gay Ki: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक गांव में कुत्ते के काटने से गाय की मौत हो गई है। वहीं अब उस गाय का दूध पीने वाले ग्रामीणों को रेबीज का डर सता रहा है।
npg.news
Kutte Ke Katne Se Gay Ki: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक गांव में गाय की मौत के बाद ग्रामीण उस वक्त दहशत में आ गए, जब उन्हें पता चला कि गाय को रेबीज संक्रमित कुत्ते ने काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई और उन लोगों ने उसी गाय का दूध पी लिया था। ऐसे में घबराकर ग्रामीणों की भीड़ स्वास्थ्य केंद्र में जमा हो गई।
गाय की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
यह घटना अंतागढ़ थाना क्षेत्र की है। यहां के कलगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गाय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस गाय की मौत हुई है उसे पागल और रेबिज संक्रमित कुत्ते ने काट लिया था और ग्रामीणों ने उसी गाय का दूध पी लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में ग्रामीण अपना इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।
रेबीज संक्रमित कुत्ते के काटने से मौत की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि भागीरथी पटेल के गाय को एक रेबीज संक्रमित कुत्ते ने काट लिया था, जिसके चलते उसकी गुरुवार को मौत हो गई। मौत के बाद जब पशुपालन विभाग ने जांच की, तो शुरुआती जांच में रेबिज से मौत की आशंका जताई गई। इसके बाद यह मामला सामने आया। हैरानी की बात ये है कि गाय को कुत्ते की ओर से काटने के बाद भी भागीरथी उसका दूध गांवभर में बांटता रहा।
रेबिज रोधी इंजेक्शन लगाने की सलाह
घटना की जानकारी लगते ही गांव के लगभग 50 परिवारों में दहशत का माहौल है, जिन्होंने उस गाय का दूध पिया था। वे सभी आनन-फानन में अपना इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंची और सभी को रेबिज रोधी इंजेक्शन लगाने की सलाह दी।
कैसे फैलता है रेबिज
जब कोई रेबिज संक्रमित जानवर इंसानों को काट लेता है, तो उस जानवर की लार में मौजूद वायरस इंसानों में फैल जाता है। कभी-कभी रेबिज संक्रमित जानवर के खरोच मात्र से ही रेबिज फैल सकता है। इससे बचने का एक ही उपाय है कि आप समय पर अस्पताल जाकर रेबिज रोधी इंजेक्शन लगवा लें।