Kabirdham News: 25 लाख का गांजा जब्त, बोलेरो के अन्दर सीक्रेट चैंबर में छुपाकर कर रहे थे तस्करी, पुलिस ने पकड़ा...

Kabirdham News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 26 किलो गांजा व एक बेलेरो कार को जब्त किया है। साथ ही दो आरोपियों को पकड़ा है।

Update: 2026-01-11 08:00 GMT

Kabirdham News: कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुये थाना बोड़ला क्षेत्र में दो अंतराज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 25 पैकेट गांजा भी जब्त किया गया है। आरोपी बोलेरो वाहन में सीक्रेट चैंबर में गांजा के पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित 13 लाख का गांजा व 12 लाख की बोलेरो को जब्त किया है।

जानिए घटना

दरअसल, आज 11 जनवरी को थाना बोड़ला क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि तस्कर बोलेरो वाहन के अंदर एक सीके्रट चैंबर में गांजा के पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे है। इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और बोड़ला क्षेत्र में संदिग्ध बोलेरो को रोका गया।

वाहन की तलाशी लेने पर बोलेरो वाहन के अंदर सीके्रट चैंबर मिला। चैंबर को खुलवाया गया तो 25 पैकेट गांजा मिला। तस्कर चैंबर के अंदर गांजा छिपाकर तस्करी कर रहे थे।

पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त किया। आरोपियों से पूछताछ व आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484

1. लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश,

2. राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश

मामले से संबंधित विस्तृत जानकारी शीघ्र ही पृथक से जारी की जाएगी।

जब्त सामान 

कुल मात्रा 26.860 Kg

जब्त गांजा की कीमत 13,34,000

बोलेरा की कीमत 12,00,000

कुल जब्त कीमत 25,34,000



Tags:    

Similar News