Janjgir-Champa News: नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, एक साल से था फरार,
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बालिका से छेड़छाड़ किया था. इतना ही नहीं इंस्ट्राग्राम मैसेज किया करता था.
मामला जिले के अकलतरा थाना का है. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के टाटरी पुरलिया के रहने वाले मुसलिम शेख पिता शेख हालिम उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है. आरओई ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ किया था. फिर फरार हो गया था. पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के नागपुर गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक़, 28 मार्च 2024 को पीड़िता के परिजन ने थाने में शिकायत कराया था. जिसके अनुसार, नाबालिग पीडिता को आरोपी द्वारा बेइज्जती करने की नियत से उसे छेड़छाड़ किया था और इंस्ट्राग्राम के माध्यम से मेसेज किया था. इस वारदात के बाद वह फरार हो गया. करीब एक साल से वह फरार था.
मामले की जांच अकलतरा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में की जा रही थी. लगातार छानबीन के बाद अकलतरा पुलिस को सायबर तकनीकी के माध्यम से पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र तरफ है. आरोपी की पता हेतु थाना अकलतरा स्तर से टीम गठीत कर आरोपी मुसलिम शेख निवासी टाटरी पुरलिया पश्चिम बंगाल को जिला नागपुर (महाराष्ट्र) से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल किया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.