आईजी अमरेश मिश्रा ने रेंज के अधिकारियों, कर्मचारियों की ली बैठक, शिकायतों को शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश...

IG Amresh Mishra: रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने रेंज के महिला थाना, अजाक थाना और पर्यवेक्षण अधिकरियों एवं प्रभारी अधिकारियों की बैठक आईजी कार्यालय में ली...

Update: 2024-11-12 12:25 GMT
आईजी अमरेश मिश्रा ने रेंज के अधिकारियों, कर्मचारियों की ली बैठक, शिकायतों को शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश...
  • whatsapp icon

रायपुर। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने रेंज के महिला थाना, अजाक थाना और पर्यवेक्षण अधिकरियों एवं प्रभारी अधिकारियों की बैठक आईजी कार्यालय में ली। बैठक में जिला रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी एवं गरियाबंद के राजपत्रित अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

इस दौरान बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से संबंधित एवं महिला संबंधी लंबित अपराध एवं शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। आईजी द्वारा पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को कुशल पर्यवेक्षण कर एवं प्रबंधन क्षमता विकसित कर अपराध एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता के साथ संवेदनशील व्यवहार करने, परिवार परामर्श केन्द्र में शिकायतों के सार्थक एवं शीघ्र निराकरण हेतु तकनीकी संसाधनों जैसे वीडियो कांफ्रेसिंग आदि का उपयोग कर अन्य राज्यों या दूरस्थ स्थानों में निवासरत पक्षों को शामिल कर परामर्श कराये जाने के निर्देश दिए।

साथ ही शिकायत जॉच एवं परामर्श की गुणवत्ता बढ़ाने संबंधी एवं विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। मीटिंग में महिला सेल के अधिकारियों को महिला एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने, अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने व शैक्षणिक संस्थानों में जनजागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश आईजी ने दिये हैं।

जाँचकर्ता अधिकारी को शिकायतकर्ता की समस्या के समाधान का दृष्टिकोण रखते हुये आवश्यक कार्रवाई करने तथा पीड़ित महिलाओं एवं अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को शीघ्र राहत राशि हेतु सार्थक पहल करने के भी निर्देश दिये है।

Tags:    

Similar News