Gaurela Pendra Marwahi News: कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक, उच्च न्यायालय में विचाराधीन मामलों के जवाब जल्द प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
Gaurela Pendra Marwahi News: : गौरेला पेंड्रा मरवाही में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जनसमस्याओं, जनशिकायतों एवं मांगों से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों का परीक्षण कर तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए।
Gaurela Pendra Marwahi News
गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जनसमस्याओं, जनशिकायतों एवं मांगों से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों का परीक्षण कर तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में समय-सीमा के भीतर जवाब प्रस्तुत करें।
समीक्षा के दौरान वन अधिकार पट्टों का डिजिटलाईजेशन एवं अभिलेख दुरूस्ती के लिए 1554 प्रकरण शेष होने की जानकारी पर कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को वन विभाग के समन्वय से अभियान चलाकर और शिविर लगाकर फौती एवं नामांतरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदकों को लाभान्वित करने के लिए सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आवेदन प्राप्त होने पर सीएसपीडीसीएल के समन्वय से आवेदनों को प्राथमिकता में लेकर स्वीकृति की कार्रवाई करने कहा। बैठक में कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल ने बताया कि इस योजना के तहत 694 आवेदन पंजीकृत हुए हैं। 548 आवेदनों में वेंडर हो गया है तथा 9 आवेदक योजना का लाभ ले चुके हैं।
कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण एजेंसियों-ठेकेदारों से संबंधित देयकों का भुगतान प्रक्रिया का पालन करते हुए समिति के अनुमोदन के उपरांत ही करने कहा। उन्होंने कहा कि बिना अनुमोदन से किया गया भुगतान वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी योजना विशेष के क्रियान्वयन के लिए यदि समिति गठित करने की जरूरत है, तो उसे प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने पशुधन विकास, मछली पालन, उद्यानिकी आदि विभागों द्वारा केसीसी के तहत बैंकों को भेजे गए ऋण प्रकरणों को शाघ्रता से स्वीकृत करने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को संबंधित पंचायतों का भ्रमण कर निरीक्षण प्रतिवेदन अगले सप्ताह प्रस्तुत करने कहा।
जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की समीक्षा के दौरान वन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों में मजदूरी भुगतान, पीएम आवास की स्वीकृत राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर होने, आवास योजना का लाभ दिलाने, अतिक्रमण भूमि का मुआवजा दिलाने, कुम्हार बहुल पंचायतों में 5 एकड़ भूमि चिन्हित करने, समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, पीडीएस बचत स्टाक का सत्यापन, जन्म-मृत्यु पंजीयन तथा जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराने, जल शक्ति अभियान के तहत निर्मित जल संरचनाओं की जानकारी पोर्टल में दर्ज करने सहित विभिन्न प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम मरवाही देवेन्द्र सिरमौर, एसडीएम पेण्ड्रारोड विकांत अंचल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।