Excise Scams: आबकारी घोटाले में 39 ठिकानों पर छापेमारी, 90 लाख नगदी, सोना-चांदी समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद...

Excise Scams: आबकारी घोटाले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने 39 परिसरों में एक साथ छापेमारी की। जांच के दौरान यह तथ्य भी उजागर हुआ कि संदेहियों द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धनराशि को विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से अलग-अलग व्यवसायों एवं संपत्तियों में बड़े पैमाने पर निवेश किया गया...

Update: 2025-05-20 13:04 GMT

Excise Scams: रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में स्थित 39 परिसरों पर आज एक साथ एसीबी-इओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल, इलेक्ट्र्ाॅनिक उपकरण, सोना-चांदी अंचल संपत्तियों में निवेश से जुडे़ अभिलेखों सहित 90 लाख से अधिक की नगदी राशि बरामद की गई है।

पढ़ें, राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस नोट

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 04/2024 अंतर्गत धारा 7 एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित अधिनियम, 2018) तथा धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भारतीय दंड संहिता के तहत आबकारी घोटाले की विवेचना जारी है। विवेचना के दौरान यह तथ्य उजागर हुआ कि प्रकरण के प्रमुख संदेही द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धनराशि को विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से अलग-अलग व्यवसायों एवं संपत्तियों में बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है।

उपरोक्त अवैध निवेश से संबंधित पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर आज दिनांक 20 मई 2025 को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीमों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 39 परिसरों पर एक साथ सर्च एवं सीजर की कार्यवाही की जा रही है।

इस व्यापक अभियान के दौरान संदेहियों के निवास, व्यावसायिक परिसरों एवं अन्य संबंधित स्थलों पर की गई तलाशी में प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी, अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े अभिलेखों सहित 90 लाख से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है।

जब्त की गई सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है एवं प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

Tags:    

Similar News