ED Raid on Bhupesh Baghel: ब्रेकिंग: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED का छापा, छह महीने के भीतर दूसरी बार पहुंची ईडी
ED Raid: छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाला व महादेव सट्टा एप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। ईडी के अफसर सीआरपीएफ के जवानों के साथ तीन गाड़ियों में पहुंचे ईडी के अफसर। बता दें कि छह महीने के भीतर ईडी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाला और महादेव सट्टा एप मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। ईडी के अफसर तीन गाड़ियों में सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंचे। पूर्व सीएम बघेल के भिलाई निवास के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थकों का जमावड़ा है। जैसे-जैसे ईडी के छापामार कार्रवाई की खबर फैल रही है,कार्यकर्ता भी पूर्व सीएम के निवास की ओर रूख कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर ईडी ने एक बार फिर छापामार कार्रवाई की है। सीआरपीएफ जवानों के साथ अफसर पहुंचे। ईडी के अधिकारी पूर्व सीएम के निवास के भीतर एक बार फिर दस्तावेजों की पड़माल में जुटे हुए हैं। बता दें कि छह महीने के भीतर ईडी के अफसरों ने पूर्व सीएम के निवास में तीसरी बार दबिश दी है। शराब घोटाला और महादेव सट्टा एप से जोड़कर ईडी के अफसर यह कार्रवाई कर रहे हैं। यह भी पता चला है कि पूर्व सीएम बघेल के अलावा करीबियों के घर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं।
26 मार्च को सीबीआई ने दी थी दबिश
बता दें कि ईडी की दो छापामार कार्रवाई के बाद 26 मार्च को सीबीआई ने भी पूर्व सीएम के निवास पर दबिश दी थी। छह महीने के भीतर ईडी तीसरी बार पूर्व सीएम के निवास पहुंची है। 3200 करोड़ के शराब घोटाला कऔर महादेव सट्टा मामले में छापामारी कार्रवाई चल रही है।
पूर्व सीएम बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर दी छापे की जानकारी
ईडी की दबिश के बाद पूर्व सीएम बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर ईडी की छापामार कार्रवाई की जानकारी दी। पूर्व सीएम ने पोस्ट में लिखा है कि आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है। पूर्व सीएम के पोस्ट के बाद पूरे प्रदेशभर में एक बार फिर ईडी की दबिश को लेकर चर्चा छिड़ गई है। पूर्व सीएम बघेल के भिलाई स्थित निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटने लगी है। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए निवास के बाहर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी है। समर्थकों की नारेबाजी भी शुरू हो गई है।
ईडी छापा अपडेट
- 10 मार्च को पूर्व सीएम के घर ईडी ने पहली बार छापामार कार्रवाई की थी।
- 23 अगस्त 2024 को पूर्व सीएम के करीबी विनोद वर्मा के घर ईडी के अफसरों ने छापा मारा था।