Durg News: पुलिस की साइबर टीम ने 303 गुम मोबाइल किया बरामद, 70 लाख की संपत्ति मालिकों तक पहुंचाई जा रही
Durg News: दुर्ग जिले से गुम मोबाइलों को खोजने के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल ने जिले के पुलिस अनुविभागों से बल एकत्र कर एक विशेष टीम गठित किया था।
Durg News: दुर्ग। दुर्ग जिले से गुम मोबाइलों को खोजने के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल ने जिले के पुलिस अनुविभागों से बल एकत्र कर एक विशेष टीम गठित किया था। टीम ने अभियान चला कर राज्य के कई जिलों से तकरीबन 70 लाख कीमती 303 नग मोबाइल बरामद किया है।
दुर्ग जिले की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और विशेष टीम ने बड़ी सफलता दर्ज की है। लगातार मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले लोगों को राहत मिली है क्योंकि पुलिस ने वर्ष 2024–2025 में अलग–अलग थानों में दर्ज 303 गुम मोबाइल खोज निकालने में सफलता प्राप्त की है। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये है। बरामद मोबाइलों को अब उनके वास्तविक स्वामियों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गुम मोबाइलों की बढ़ती शिकायतें-
दुर्ग जिले में आए दिन मोबाइल गुम होने की घटनाएं सामने आ रही थीं। थानों में लगातार दर्ज हो रही शिकायतों को देखते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने निर्देश जारी किए कि गुम मोबाइलों की तलाश कर उन्हें उनके मालिकों को वापस किया जाए। इसके लिए उन्होंने खुद सभी पुलिस अनुविभागों से बल जुटाकर एक विशेष टीम गठित की थी । इस टीम को ACCU कार्यालय में मोबाइल जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई।
कैसे मिला सुराग-
गुम मोबाइलों की खोज में पुलिस ने तकनीकी मदद ली। टीम ने CIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल से गुम मोबाइलों का पूरा विवरण हासिल किया। इसके आधार पर आवेदनकर्ताओं की रिपोर्ट की जांच करते हुए एक अभियान शुरू किया गया।
अभियान का परिणाम-
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और विशेष टीम ने लगातार मेहनत कर दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर क्षेत्रों में छानबीन की। इस दौरान कुल 303 मोबाइल बरामद किए गए, जिनमें विभिन्न कंपनियों के महंगे स्मार्टफोन भी शामिल हैं। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है। अब इन मोबाइलों को विधिवत उनके मालिकों को लौटाया जा रहा है।
मालिक कैसे पाएंगे मोबाइल-
पुलिस ने बताया है कि मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आवेदक अपने–अपने मोबाइल एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट कार्यालय, सेक्टर–3, दुर्ग से प्राप्त कर सकते हैं।