Durg Crime News: महिला मित्र के साथ बाइक पर सरेआम बेहूदगी, पुलिस ने एक्शन लेते युवक को किया गिरफ्तार

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी में बिठाकर अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मनीष है।

Update: 2025-08-19 07:19 GMT

Durg Crime News: दुर्ग। दुर्ग के भिलाई में चलती बाइक पर प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक गर्लफ्रेंड को बुलेट की टंकी में बैठाकर सरेराह अश्लील हरकत करते जा रहा था। दोनों की शर्मनाक करतूत का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामले में संज्ञान लेते हुये एसएसपी विजय अग्रवाल ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

बुलेट चालक की पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम मनीष 21 वर्ष निवासी सेक्टर-6 का है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 433/25 धारा 281भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184,129,194(D) के तहत दर्ज किया गया। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें हरे रंग की बुलेट मोटर साइकिल वाहन क्रमांक CG-07 CQ-7820 का चालक अपने बुलेट वाहन को आम सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। इतना ही नहीं बुलेट की पेट्रोल टँकी पर महिला मित्र को बैठाकर अश्लील हरकत कर रहा था।

घटना के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184,129,194(D) के तहत प्रथम सूचना दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले भी ऐसे ही कपल पर हुई थी कार्रवाई

दो साल पहले इसी तरह का वीडियो भिलाई से वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होते ही एसपी ने  कपल को बुलाकर जमकर डांट-फटकार लगाई थी और जुर्माना भी लगाया था।


Tags:    

Similar News