Dhamtari News: स्कूली बच्चों से भरी वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 1 छात्र की मौत, 12 बच्चे घायल...

Dhamtari News: छात्रों से भरी वैन सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल भठेना जा रही थी। इसी दौरान रायपुर-जगदलपुर की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रही थी। ट्रक ने बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर...

Update: 2024-04-06 08:07 GMT
Dhamtari News: स्कूली बच्चों से भरी वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 1 छात्र की मौत, 12 बच्चे घायल...
  • whatsapp icon

Dhamtari News धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्रों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना धमतरी के संबलपुर बायपास रोड की है। छात्रों से भरी वैन सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल बठेना जा रही थी। इसी दौरान रायपुर-जगदलपुर की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रही थी। ट्रक ने बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूली वैन के परखच्चे उड़ गए। दुखद घटना में एक बच्चे की मौत होने की खबर सामने आई है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गया 12 स्कूली छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। डॉक्टरों द्वारा घायल बच्चों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है सभी बच्चे प्राथमिक शाला के है और पांचवी में अध्यनरत हैं। फिलहाल, धमतरी पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News