Dantewada News: NMDC स्लरी पाइपलाइन के लिए खोदे गड्ढे में गिरे दो बच्चे, एक की मौत, एनएमडीसी पर लापरवाही का आरोप

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एनएमडीसी की स्लरी पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में दो मासूम गिर गए. जिसमे एक बच्चे को तो बचा लिया गया. जबकि 11 साल के छात्र की मौत हो गई है.

Update: 2025-07-29 05:50 GMT

Dantewada News

Dantewada News: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एनएमडीसी की स्लरी पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में दो मासूम गिर गए. जिसमे एक बच्चे को तो बचा लिया गया. जबकि 11 साल के छात्र की मौत हो गई है.

घटना गीदम थाना क्षेत्र के हाऊरनार ग्राम पंचायत की है. हादसा सोमवार को हुआ है. यहाँ NMDC (नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) द्वारा गुमड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे स्लरी पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया था. बारिश के कारण गड्ढा पाने से भर गया था. 

सोमवार की शाम 11 वर्षीय टिकेश्वर सिंह और उसकी बहन स्कूल से घर लौट रहे थे. छुट्टी के बाद वो दोनो हाथ-पैर धोने के लिए खेत की तरफ गड्ढे के पास गए थे. तभी टिकेश्वर सिंह का पैर फिसल गया और पानी के अंदर गिर गया. उसे बचाने के लिए उसकी बहन पानी में कूद गई. दोनो पानी में डूबने लगे. तभी कुछ लोगों की नजर उनपर पड़ी. उन्होंने किसी तरह बच्ची को तो बचा लिया. लेकिन टिकेश्वर की मौत हो गयी. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी जांच में जुट गयी है. वहीँ, परिजनों और आस-पास के लोगों में आक्रोश है. उन्होंने आरोप लगाया है NMDC ने यहां पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोद रखा है. इस गड्ढे में आयदिन हादसा होता रहता है. कई मवेशी भी गिर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से NMDC के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

Tags:    

Similar News