CM Viashnudeo sai: CG: सीएम हाउस में पिस्तौल लेकर घुसा युवक, CM विष्णुदेव की सुरक्षा में गंभीर चूक, 8 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, SP बोले NPG से...

CM Viashnudeo sai:सीएम को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। इसके बाद उनके निवास के भीतर युवक पिस्तौल लेकर पहुंच गया। इस मामले में सीएम हाउस सिक्यूरिटी में तैनात आठ अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Update: 2024-02-28 06:40 GMT

CM Viashnudeo sai रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है। सीएम हाउस में एक युवक पिस्तौल लेकर पहुंच गया। इस मामले में सीएम सिक्यूरिटी के आठ अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।

घटना 25 फरवरी की है। एक युवक लायसेंसी पिस्तौल लेकर अस्थायी सीएम हाउस पहुना पहुंच गया। मेन गेट पर उसकी चेकिंग इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि वह सीएम हाउस के स्टाफ की गाडी में अंदर गया था। युवक जब सीएम कक्ष के सामने पहुंच गया तो वहां लास्ट चेकिंग प्वाइंट पर पिस्तौल पकड़ा गया। युवक से पिस्तौल बरामद होते ही हड़कंप मच गया। इसे सीएम सिक्यूरिटी में गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।

सीएम को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। इसके बाद उनके निवास के भीतर युवक पिस्तौल लेकर पहुंच गया। इस मामले में सीएम हाउस सिक्यूरिटी में तैनात आठ अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी सीएम सिक्यूरिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने एनपीजी न्यूज को बताया कि आठ पुलिसकर्मियों को इस मामले में निलंबित क दिया गया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जानिए पूरा घटनाक्रम

दरअसल, दरसअल, घटना 25 फरवरी की है। बताया जा रहा है कि, घटना वाले दिन सीएम साहब दौरे पर थे। इस दौरान एक व्यक्ति वीआईपी वाहन में बैठकर अंदर पहुंचा था। वीआईपी गाड़ी होने के चलते अस्थायी सीएम हाउस पहुना के गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मचारियों ने पिस्टल पकड़े व्यक्ति की चेकिंग नहीं की। व्यक्ति सीधे सीएम हाउस के अंदर घुस गया। इधर जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि एक व्यक्ति सीएम हाउस पहुंचा है, जिसके पास पिस्तौल भी है। फिर क्या था, सीएम सुरक्षा में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। व्यक्ति ने खुद को जशपुर का बताया और लाइसेंसी पिस्तौल होना बताया। फिलहाल इस सनसनीखेज मामले को गम्भीरता से लेते हुए 8 अधिकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News