Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने गृहमंत्री विजय शर्मा को क्यों कहा, पुलिस वालों की तरह हो गए मंत्रीजी

Chhattisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत और गृह मंत्री व पंचायत मंत्री विजय शर्मा के बीच शब्दों के जमकर तीर चले। नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने कहा कि जैसे कभी-कभी पुलिस विभाग वाले किसी की बात सुनते नहीं है, वैसे ही मंत्रीजी व्यवहार कर रहे हैं। पुलिस वालों की तरह हो गए हैं मंत्रीजी।

Update: 2025-07-16 08:52 GMT

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के सवालों को लेकर सदन में आज जमकर शब्दों के तीर चले। नेता प्रतिपक्ष डा महंत पीएम आवास में शिकायतों और गड़बड़ियों को लेकर आज कुछ ज्यादा ही आक्रमक हो गए थे। चूक कहें या फिर भावावेश, उनकी जुबान से ऐसा शब्द निकल गया जिसके लिए उन्होंने तुरंत क्षमा भी मांगी। स्पीकर डा रमन सिंह ने शब्द को विलोपित कर दिया। बहरहाल नेता प्रतिपक्ष और मंत्री के बीच सवाल-जवाब तो हुए ही शब्दों के बाण भी चले। आराेप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। पर सबकुछ बेहद शालीनता के साथ।

मंत्री से सवाल पूछने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष ने सदन को आश्वस्त कराया कि वे छोटे-छोटे सवाल पूछेंगे। जवाब भी उसी अंदाज में चाहिए रहेगा। डा महंत ने सधे अंदाज में पूछा सीएम ने घोषणा की थी कि जिन-जिन जिलों में पीएम आवास के लिए रिश्वत लिया गया है उन जिलों के कलेक्टर को निलंबित किया जाएगा। इतना कहने के साथ ही डा महंत ने तखतपुर विधानसभा का उदाहरण दिया। बताया कि उनके पास लिखित शिकायत आई है। कबीरधाम के कुकदुर गांव बैगा परिवारों से अवैध वसूली के संबंध में जानकारी है। गृह मंत्री से कहा कि आपका और मेरे जिले में भी इसी तरह की शिकायतें है। फिर पूछा क्या इन जिलों के कलेक्टर को सस्पेंड करने जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि एक बार गंभीरता के साथ जांच कराएंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

डा महंत ने कहा कि मनरेगा में शत-प्रतिशत राशि नहीं दी है,बहुत उदाहरण है। जशपुर जिला शामिल है। सुकमा ,बस्तर,कोंडागांव दंतेवाडा व बीजापुर। बीजापुर में 38 प्रतिशत ही दी है। इनको भुगतान होगा या नहीं।

0 डा महंत ने शिकायत करने की बात कही

पीएम आवास में गड़बड़ी को लेकर नेता प्रतिपक्ष भावावेश में आ गए और जुबान से ऐसा शब्द निकल गया जिसे बाद में विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने विलोपित करने की घोषणा की। डा महंत ने कि गड़बड़ियों की शिकायत करेंगे। ऊपर तक जाएंगे। शिकायतों के संबंध में नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि अगर आप अनुमति दे तो पूरा दस्तावेज सदन के पटल पर रख देता हूं। तब स्पीकर डा सिंह ने कहा कि आप वरिष्ठ हैं, फोटो दस्तावेज को सदन के पटल पर कितना रखा जाए आप खुद समझदार है।

0 मंत्री ने किया पलटवार

नेता प्रतिपक्ष के सवालों को लेकर मंत्री विजय शर्मा ने केंद्र की सरकार ने आवास दिया कांग्रेस ने इंकार कर दिया। केंद्रीय मंत्रियों के प्रस्ताव को भी इंकार दिया था पूर्व सीएम ने।

Full View


Tags:    

Similar News