Chhattisgarh Train News: ट्रेन समाचार: निर्माण कार्यों की वजह से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित...

Update: 2024-01-10 15:28 GMT

Chhattisgarh Train News: रायपुर। मध्य रेलवे सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत निंबलक–विलद के बीच दोहरी रेल लाइन को कनेक्टिविटी एवं विद्युतीकृत कार्य के लिए नॉन इंटर लोकिंग का कार्य का कार्य किया जाएगा । यह कार्य 10 से 22 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।

इसके फलस्वरूप इस सेक्शन में चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । इसकी जानकारी इस प्रकार है ।

देरी से चलने वाली गाड़ी 

01. 13 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

02. 14 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।

03. 15 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

04. 20 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

05. 21 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।

Tags:    

Similar News