Chhattisgarh Student News: स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़! कॉलेज में पढ़ाई के लिए सरकार सालाना देगी 30 हजार रुपये, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Chhattisgarh Student News: छत्तीसगढ़ सरकार ने नवरात्रि पर राज्य की छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. छात्राओं को कॉलेज जाने पर 30,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी. डिप्टी सीएम अरुण साव ने यह ऐलान किया है.
Chhattisgarh Student Scholarship: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नवरात्रि पर राज्य की छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को कॉलेज में पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा (Chhattisgarh Student Scholarship) की है. छात्राओं को कॉलेज जाने पर 30,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी. डिप्टी सीएम अरुण साव ने यह ऐलान किया है.
छात्राओं के लिए गुड न्यूज़
जानकारी के मुताबिक़, डिप्टी सीएम अरुण साव रायपुर के गुढ़ियारी में नए स्कूल का भव्य लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्राओं के लिए एक अहम योजना की घोषणा की है. उन्होंने कहा, "जो छात्रा सरकारी स्कूल से पास होकर कॉलेज में दाखिला लेंगी उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. उन्हें हर साल 30 हजार रुपए दिया जायेगा.
सरकार देगी हर साल 30 हजार रुपए
डिप्टी सीएम अरुण साव ने आगे कहा, इस योजना के लिए जल्द ही पंजीयन प्रक्रिया शुरू होगी. पंजीयन प्रक्रिया शुरू होते ही छात्रा ऑनलाइन या कॉलेज के माध्यम से पंजीकरण कर सकती है. इसका लाभ केवल 10वीं से 12वीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को ही मिलेगा. यह योजना जल्द ही शुरू होगी.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक सहायता देना है. ताकि वे आगे की पढ़ाई कर सके पैसे की कमी से पढ़ाई बीच में रोकनी पड़े.
इस योजना प्रदेश की कई छात्राओं को लाभ मिलेगा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेगी.