Chhattisgarh: शाहरूख खान को 50 लाख की फिरौती, मुंबई पुलिस ने रायपुर के वकील से की दो घंटे तक पूछताछ, कहा-मोबाइल गुम हो गया...

Chhattisgarh: फैजान ने बताया कि वो पेशे से वकील है और उनका मोबाइल गुम हो गया है, जिसकी शिकायत खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई...

Update: 2024-11-07 12:28 GMT

Chhattisgarh: रायपुर। एक्टर शाहरूख खान को धमकी देने वाले मोहम्मद फैजान से पूछाताछ के बाद बांद्रा पुलिस वापस मुंबई लौट गई है। फैजान को पूछताछ के लिए पुलिस ने नोटिस भी दिया है और 14 नवंबर को मुंबई बुलाया है। फैजान ने बताया कि उसका फोन 2 नवंबर को गुम हो गया था और थाने में इसकी शिकायत भी उन्होंने दर्ज कराई थी।

दरअसल, 5 नवंबर को बाॅलीवुड एक्टर शाहरूख खान को जान से मारने की धमकी मिली, जिसकी शिकायत मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। इस शिकयत को मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लिया और धमकी देने वाले नंबर का पता लगाया तो वो नंबर रायपुर के पंडरी निवासी फैजान का निकला।

महाराष्ट्र पुलिस रायपुर आकर पंडरी में फैजान के घर पहुंची। उसे पंडरी थाने में लाकर पूछताछ किया गया। फैजान ने बताया कि वो पेशे से वकील है और उनका मोबाइल गुम हो गया है, जिसकी शिकायत खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई है। महाराष्ट्र पुलिस ने पूछताछ के बाद एडवोकेट को नोटिस देकर छोड़ दिया है।

पंडरी थाने में पूछताछ के बाद फैजान बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया को बताया कि मुंबई पुलिस ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने मुंबई पुलिस को बताया 2 नवंबर को जब वो शंकर नगर पहुंचे तो देखा कि मोबाइल उनके पास नहीं था, मोबाइल कहीं गुम हो चुका था। जिसकी शिकायत उन्होंने खम्हारडीह थाने में भी दर्ज कराई थी। फैजान ने कहा कि मोबाइल पाने वाले ने ही शाहरूख खान को धमकी दी और 50 हजार की फिरौती मांगी। उन्होंने धमकी भरा फोन नहीं किया था...

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र् पुलिस ने जब उनसे पूछा कि धमकी भरा काॅल जिस दिन किया गया था, उस दिन वो कहां थे, उन्होंने जवाब में कहा कि वो रायपुर कोर्ट, एसपी कार्यालय के पास में ही थे।

जानिए पूरा मामला 

बांद्रा पुलिस ने बीएनएस की धारा 308 (4), 351 (3) (4), के तहत शिकायत दर्ज है। मुंबई पुलिस की जांच में पता है कि जिस नंबर से फोन किया गया वो नंबर छत्तीसगढ़ के किसी फैजान नाम के शख्स का है। धमकी की शिकायत 5 नवंबर, मंगलवार को मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है।

धमकी देने वाले शख्स ने 50 लाख की फिरौती मांगी। फोन पर धमकी देने वाले ने कहा कि उसे अगर पैसे नहीं मिले तो वो कुछ भी कर सकता है। पुलिस ने कॉल और नंबर का पता लगाया तो वो नंबर रायपुर, पंडरी निवासी मोहम्मद फैजान का निकला। फैजान पेशे से रायपुर कोर्ट में एडवोकेट है।   

मुंबई पुलिस रायपुर के पंडरी थाने पहुंची है और करीब दो घंटे फैजान से पूछताछ की।

बता दें कि धमकी के बाद से मुंबई के बांद्रा स्थित शाहरूख के मन्नत घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

Tags:    

Similar News