Chhattisgarh News: वन रक्षक भर्ती में युवक की मौत, छह दिनों में दो अभ्यर्थियों की गई जान...
Chhattisgarh News: वन भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता के टेस्ट में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थी की मौत हो गई। पिछले छह दिनों में वन भर्ती परीक्षा के दौरान दो युवकों की मौत हो चुकी है।
Chhattisgarh News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में चल रहे वन रक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी दौड़ लगा रहा था, इसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। युवक की तबीयत बिगड़ते देख वनकर्मियों ने तत्काल कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा स्टेडियम में वन भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही थी। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए जांजगीर चांपा के बाना परसाही से सुखसिंह कंवर नामक युवक पहुंचा था। आज सुबह दौड़ लगाने के दौरान उसे चक्कर आया और वो बेहोश होकर गिर पड़ा। इस खबर के बाद वन विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डाॅक्टरों ने युवक की मौत हृदयाघात से होने की आशंका जताई है। फिलहान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक छात्र के परिजनों को इसकी सूचना भी दे दी है।
मालूम हो कि इसके पहले 9 दिसंबर को कांकेर में भी सुबह आठ बजे से शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। चारामा के कोचवाही निवासी महेंद्र कुमार कुरेटी हिस्सा लेने पहुंचा था। 50 मीटर की दौड़ के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। इस दौरान उसकी मौत हो गई।