Chhattisgarh News: जिंदा जले ड्राइवर और हेल्पर, पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर हाइवा से टकराया, लगी भीषण आग....

Chhattisgarh News:दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में ड्राइवर और हेल्पर शामिल है।

Update: 2025-01-05 13:01 GMT

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद टैंकर में भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना में ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गये। घटना बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, शिवरीनाराण निवासी ड्राइवर छेदी पटेल 58 और चांपा के उमरेली निवासी हेल्पर कान्हा वैष्णो रायपुर के मंदिर हसौद डिपो से जांजगीर चांपा जा रहे थे। टैंकर में डीजल-पेट्रोल भरा हुआ था। बीते शनिवार की रात नौ बजे के आसपास टैंकर पलारी पहुंचा ही था कि गोंडा पुलिया मोड पर सड़क किनारे खडे़ हाइवा से जोरदार तक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के तत्काल बाद ही टैंकर में आग लग गई।

देखते ही देखते पल भर में आग विकराल हो गई और पूरा टैंकर जलने लगा। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ड्राइवर और हेल्पर गाड़ी में ही फंसे रह गये और दोनों जिंदा जल गये।

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। चार दमकल की गाड़ियों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद टैंकर के ड्राइवर वाली सीट के पास दो कंकाल पाये गये। पुलिस ने दोनों की पहचान कर मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News