Chhattisgarh News: डोंगरगढ़ में बड़ा हादसा, माँ बम्लेश्वरी मंदिर की रोपवे ट्राली गिरी, पूर्व गृह मंत्री थे सवार...

Chhattisgarh News: डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। रोपवे ट्राली गिरने से बीजेपी नेता घायल हो गये। ट्राली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृह मंत्री राम सेवक पैकरा समेत अन्य नेता मौजूद थे।

Update: 2025-04-25 09:32 GMT
Chhattisgarh News: डोंगरगढ़ में बड़ा हादसा, माँ बम्लेश्वरी मंदिर की रोपवे ट्राली गिरी, पूर्व गृह मंत्री थे सवार...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बड़ी खबर सामने आई है। डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी मंदिर के रोपवे ट्राली गिर गई। हादसे में भाजपा नेता घायल हो गये। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्राली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल सवार थे। हादसे में भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोट आई है। जानकारी मिली है कि मेंटेनेस में लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा शुक्रवार को बीजेपी के अन्य नेताओ के साथ डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे थे। उनके साथ बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद थे। दोपहर में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद सभी नेता रोपवे से नीचे जाने के लिए बैठे ही थे। इसी दौरान रोपवे के चालू होते ही एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया।

गनीमत रही कि रोपवे एग्जिट गेट के पास ही गिरी। अगर उचाईं से गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में भाजपा नेता भरत वर्मा को गंभीर चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए राजनांदगांव मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

हादसे के दौरान ट्राली में छह लोग सवार थे। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News