Chhattisgarh News: अगले हफ्ते कलेक्टर करेंगे निकायों का आरक्षण, इसके बाद चुनाव का ऐलान, इस डेट तक होंगे कम्प्लीट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नगरीये निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. कल 11 दिसंबर को नगरीय निकाय क़े मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया, पंचायत चुनाव क़े लिए 13 दिसंबर को राज्य निर्वाचन अंतिम प्रकाशन करेगा. अगले हफ्ते नए सिरे से आरक्षण का काम पूरा हो जाएगा.

Update: 2024-12-12 06:50 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गई है. राज्य निर्वाचन ने नगरीय निकाय क़े लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. पंचायत चुनाव के मतदाता सूची का 13 दिसंबर को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद दो दिन शनिवार, रविवार को अवकाश है.

राज्य निर्वाचन के अफसरों का कहना है कि अगले हफ्ते जिले क़े कलेक्टर नए सिरे से आरक्षण करेंगे. जाहिर है, ओबीसी कल्याण आयोग की रिपोर्ट पर राज्य कैबिनेट ने आरक्षण संशोधन बिल को पारित कर दिया है. इसके बाद कलेक्टर वार्ड और नगर पंचायत, नगरपालिका अध्यक्ष तथा महापौरों के पदों का आरक्षण किया जाएगा. बता दें, ओबीसी की आबादी के हिसाब से इस बार आरक्षण किया जाएगा.

राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की तैयारियो से प्रतीत हो रहा कि अब चुनाव क़े ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि 20 दिसंबर क़े बाद किसी भी दिन राज्य निर्वाचन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर देगा. सम्भवतः 22 या 23 दिसंबर को चुनाव की घोषणा के लिए राज्य निर्वाचन प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला सकता है.

जनवरी अंत तक दोनों चुनाव

छत्तीसगढ़ में पहली बार नगरीय और पंचायत चुनाव एक साथ होने जा रहा है. दोनों चुनावों की अधिसूचना एक साथ जारी होगी. वोटिंग में जरूर एक सप्ताह का गैप रहेगा. काउंटिंग भले ही अलग अलग डेट पर होगा. सूत्रों का कहना है... जनवरी अंत तक दोनों चुनाव सम्पन्न हो जाएगा. इसके बाद निकायों का गठन होता रहेगा.

एक महीना आचार संहिता

इस बार चुनाव का कार्यक्रम ऐसा बनाया जा रहा कि आचार संहिता जनवरी में ही समाप्त हो जाए. दिसंबर लास्ट में अब कोई नया काम होना नहीं है. और जनवरी में 15 दिन नया साल में निकल जाएगा. लिहाजा, सरकारी काम ज्यादा प्रभावित नहीं होगा

Tags:    

Similar News