Chhattisgarh Liquor Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और उनका बेटा बयान देने पहुंचे EOW ऑफिस, एडिशनल एसपी की टीम कर रही शराब घोटाले में पूछताछ

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसग़़ढ़ में 2000 करोड़ के शराब स्कैम में ईओडब्लू ने मुकदमा दायर करने के बाद जांच तेज कर दी है। कारोबारी अनवर ढेबर, पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी और बीएसपी के कर्मचारी अरबिंद सिंह को ईओडब्लू गिरफ्तार कर चुकी है।

Update: 2024-04-20 08:14 GMT
Chhattisgarh Liquor Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और उनका बेटा बयान देने पहुंचे EOW ऑफिस, एडिशनल एसपी की टीम कर रही शराब घोटाले में पूछताछ
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Liquor Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में ईओडब्लू ने जांच तेज कर दी है। आज पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा बयान देने ईओडब्लू पहुंचे हैं।

सूत्रों के अनुसार टुटेजा को इससे पहले तीन बार पूछताछ के लिए समंस दिया गया था। आज सुबह बयान देने वे ईओडब्लू मुख्यालय पहुंचे। एडिशनल एसपी की टीम टुटेजा से पूछताछ कर रही है। हालांकि, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से नो कोरोसिव एक्शन का आदेश है इसलिए ईओडब्लू गिरफ्तारी नहीं कर सकती। समझा जाता है, जांच में दस्तावेजों की पड़ताल के संबंध में टुटेजा पिता-पुत्र को ईओडब्लू ने बुलाया होगा।

हालांकि, शराब घोटाले में किसी तरह इनकी भूमिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है। अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को नो कोरोसिव एक्शन का भी आदेश है। मगर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केस खारिज करने के बाद ईडी ने फिर से शराब घोटाले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। उधर, ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर छत्तीसगढ़ की ईओडब्लू ने भी केस दर्ज किया है। इसी मामले में ईओडब्लू ने तीन बड़ी गिरफ्तारियां की है।

Tags:    

Similar News