Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, तेज रफ़्तार राइडर्स की दो बाइक से टक्कर, मासूम समेत तीन की मौत
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है। बाइकर्स की लापरवाही से यह हादसा हुआ। हादसे के दौरान राइडर्स काफी तेज रफ़्तार में थे। और भिलाई से केशकाल घूमने के लिए जा रहे थे।

accident
Chhattisgarh Accident: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन की मौत हो गई। मृतकों में डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। वहीं, इस हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार बाइकर्स सामने से आ रही दो बाइक से टकरा गए।
जानकारी के मुताबिक, घटना बालोद क्षेत्र के धमतरी मुख्य मार्ग की है। आज सुबह भिलाई से राइडर्स की टीम चार बाइक में सवार होकर केशकाल के लिए निकले थे। वहीं, दूसरी तरफ से बरही गांव निवासी अक्षय यादव, पत्नी खिलेश्वरी यादव अपने डेढ़ साल की बेटी दीक्षा के साथ बालोद जिला अस्पताल जा रहे थे।
इसी दौरान सांकरा गांव के पास बाइकर्स की गाडियां बाइक सवार दंपति के साथ टकरा गई। हादसे के बाद पीछे से आ रही एक और बाइक भी अनियंत्रित होकर बाइकर्स से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड गये और बाइक सवार सभी सड़क पर जा गिरे।
हादसे में दंपति की मासूम बच्ची और दूसरी बाइक सवार हासिर सैय्यद व आनंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दोनों युवक भिलाई निवासी थे। वहीं, भिलाई निवासी जतिन, रोहन पारिजात और दूसरी बाइक स्वर दंपत्ति अक्षय कुमार यादव और पत्नी खिलेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।