CG Breaking: "लाल आतंक" का मार्ग छोड़ 33 लाख के इनामी 20 कुख्यात नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ आज पुलिस सुरक्षाबल के सामने तक़रीबन 20 खुखार नक्सलियों ने सरेंडर किया है। ये सभी नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे है। इसके आलावा इनमें कुल 9 महिला नक्सली भी शामिल है।
CG Breaking: 20 notorious Naxalites carrying a bounty of 33 lakhs surrendered, abandoning the path of "Red Terror"
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ आज पुलिस सुरक्षाबल के सामने तक़रीबन 20 खुखार नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें कुल 9 महिला नक्सली भी शामिल है। वहीं, ये सभी नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे है।
जानकारी के अनुसार, बस्तर संभाग में चलाये जा रहे एंटी नक्सली ऑपरेशन में मिल रही सफलताओं को देखते हुए सर्चिंग ऑपरेशन में तेजी कर दी गई है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते नक्सलियों के छिपाने की कोई जगह नहीं बची है, जिससे वे लगातार बौखलाए हुए है और कुछ को एनकाउंटर में मारे जाने का डरा भी सता रहा है।
इस क्रम में कई बड़े नक्सली सरकार की पुनर्वास नीति से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण कर रहे है। वहीं, आज 33 लाख के इनामी 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें कई पार्टी सदस्य, संगठन के सक्रिय सदस्य और अन्य सहयोगी शामिल हैं।
आपको बता दें कि, बीते 20 जून को प्रदेश दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने मार्च 2026 तक "नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़" की डेडलाइन तय कर दी है। उन्होंने बारिश में भी एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाने के आदेश दिए है। जिससे नक्सलियों ने नाक में अब दम हो चूका है, लगातार हो रहे ऑपरेशंस के चलते नक्सली अपना ठिकाना बदल रहे है।