CG बड़ी कार्रवाईः पोर्टा केबिन के 24 अधीक्षकों को हटाया गया, बिना टेंडर के करोड़ों की सामग्री में बंदरबांट...

CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत पोर्टा केबिनों की सप्लाई और भुगतान में करोड़ों की अनियमितता का मामला सामने आया है। मामले में कलेक्टर ने 24 अधीक्षकों को पद से हटा दिया गया है। लगभग डेढ़ करोड़ के बिना बिल के सामान खरीदी का यह मामला है।

Update: 2025-08-27 07:52 GMT

CG News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बिना टेंडर के करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के 24 अधीक्षकों को पद से हटा दिया गया है। वहीं, इस मामले में एपीओ पुरूषेत्तम चंद्राकर और एक अन्य कर्मचारी को पहले ही निलंबित भी किया जा चुका है। लगभग डेढ़ करोड़ के बिना बिल के सामान खरीदी का यह मामला है।

बता दें कि जिले के चार विकासखंड बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़ और उसूर में 26 पोर्टा केबिन है। इन केबिनों में लगभग एक करोड़ 20 लाख रूपये से अधिक का भुगतान बिना किसी भंडार क्रय नियम या टेंडर प्रक्रिया का पालन किये बिना ही कर दिया गया।

घोटाले की शिकायत के बाद एसडीएम स्तर पर जांच करवाई गई। बीजापुर, भोपालपटनम अनुभाग के 11 पोर्टा केबिनों में फर्जी भुगतान के प्रमाण मिले है।

कलेक्टर ने मामले में कार्रवाई करते हुये 24 अधीक्षकों को पद से हटा दिया गया है।

नीचे देखें कलेक्टर द्वारा जारी आदेश...







 


 


 


Tags:    

Similar News