CGMSC Scam: CGMSC घोटाला: EOW को अब तक नहीं मिल पाई एमडी, जीएम टेक्निकल व जीएम फाइनेंस की जांच रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने एमडी सीजीएमएससी को लिखा पत्र...

CGMSC Scam:सीजीएमएससी में करोड़ों के घोटालों की जांच राज्य सरकार ने EOW के हवाले कर दिया है। जांच एजेंसी ने सीजीएमएससी के एमडी को पत्र लिखकर शिकायत की जांच कराने और प्रतिवेदन पेश करने कहा था। जांच अब तक नहीं हो पाई है।

Update: 2026-01-28 07:38 GMT

CGMSC Scam

CGMSC Scam: रायपुर। सीजीएमएससी में करोड़ों के घोटालों की जांच राज्य सरकार ने EOW के हवाले कर दिया है। जांच के दौरान एक जांच एजेंसी को लिखित शिकायत मिली है कि सीजीएमएससी के तत्कालीन एमडी, जीएम टेक्निकल और जीएम फाइनेंस ने एक कंपनी को करोड़ों का भुगतान बिना मापदंड के कर दिया है। जांच एजेंसी ने सीजीएमएससी के एमडी को पत्र लिखकर शिकायत की जांच कराने और प्रतिवेदन पेश करने कहा था। जांच अब तक नहीं हो पाई है।

ईओडब्ल्यू के पत्र को या तो विभागीय अधिकारियों ने दबा दिया या फिर जानबुझकर जांच से बचने की कोशिश की जा रही है। जांच प्रतिवेदन में हो रहे विलंब को लेकर ईओडब्ल्यू ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है। पत्र में जांच प्रतिवेदन की बात कही है। ईओडब्ल्यू के पत्र का हवाला देते हुए स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने सीजीएमएससी के एमडी को पत्र लिखा है। सीजीएमएससी के एमडी काे स्वास्थ्य विभाग ने उप सचिव ने लिखा है, कृपया संदर्भित पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें। जिसमें शिकायतकर्ता व्ही.के. दास द्वारा चंद्रकांत वर्मा, तत्कालीन. एमडी सीजीएमएससी मिनाक्षी गौतम, जीएम (फाइनेंस) एवं हिरेन मनुभाई पटेल जीएम (टेक्निकल) के विरूद्ध Ms ANG life science india Ltd, Baddi को नियम विरूद्ध तरीके से करोड़ों रूपये का भुगतान किये जाने के संबंध में शिकायत् के संबंध में तथ्यात्मक प्रतिवेदन चाहा गया है, जो आज दिनांक तक अपेक्षित है।



 लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उप सचिव ने प्रकरण के संबंध में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एन्टी करप्शन ब्यूरो से 12.जनवरी 2026 प्राप्त स्मरण पत्र का हवाला दिया है। उप सचिव ने जांच कर प्रतिवेदन विभाग को तत्कााल सौंपने कहा है।


Tags:    

Similar News