CG Yuktiyuktkaran: अतिशेष प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की राज्य स्तरीय काउंसिलिंग कल...

CG Yuktiyuktkaran: अतिशेष प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की राज्य स्तरीय काउंसिलिंग कल रखी गई है। काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, सभा कक्ष क्रमांक 01 एवं 02, नवा रायपुर अटल नगर में की जाएगी।

Update: 2025-06-11 06:36 GMT

CG Yuktiyuktkaran: रायपुर।  राज्य सरकार ने युक्तियुक्तकरण के लिए अतिशेष प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की काउंसलिंग 12 जून को रखी है। यह काउंसलिंग इंद्रावती भवन में होगी। इस संबध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण को निर्देश भी दिया है।

राज्य सरकार द्वारा शैक्षिक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के अंतर्गत अतिशेष प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की काउंसिलिंग 12 जून को होगी। यह काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, सभा कक्ष क्रमांक 01 एवं 02, नवा रायपुर अटल नगर में की जाएगी।

इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने संभागों के अतिशेष प्राचार्यों एवं व्याख्याताओं की काउंसलिंग में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।


Tags:    

Similar News