CG Yuktiyuktakaran: शिक्षक संगठनों के दबाव का असर, कलेक्टर ने 44 शिक्षकों का पदांकन निरस्त करने जेडी को लिखा पत्र

युक्तियुक्तकरण में लगातार गड़बड़ियां सामने आने लगी है। शिक्षक संगठनों द्वारा काउंसलिंग के बाद अतिशेष शिक्षकों के पदस्थापना को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। अब इसका असर भी दिखाई देने लगा है। धमतरी जिले के कलेक्टर व जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष ने जेडी को पत्र लिखकर 44 शिक्षकों के पदांकन को निरस्त करने कहा है।

Update: 2025-06-12 14:09 GMT
CG Yuktiyuktakaran: शिक्षक संगठनों के दबाव का असर, कलेक्टर ने 44 शिक्षकों का पदांकन निरस्त करने जेडी को लिखा पत्र
  • whatsapp icon

रायपुर। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में बरती गई लापरवाही का एक ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में देखने को मिला है। कलेक्टर व जिला युक्तियुक्तरण समिति के अध्यक्ष ने जेडी को पत्र लिखकर काउंसलिंग के बाद जिन 44 शिक्षकों को पदस्थापना आदेश जारी किया था,पदांकन निरस्त करने कहा है। पदांकन निरस्त कर दोबारा सूची भेजने कहा है। सूची दोबार आने के बाद नए सिरे से पदस्थापना आदेश जारी किया जाएगा।



 


जेडी को लिखे पत्र में कलेक्टर व जिला युक्तियुक्तकरण समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि 28 अप्रैल 2025 के द्वारा अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण के तहत जिला स्तर पर पर 04.जून 2025 को कांउसलिंग से पदांकन उपरांत शिक्षा संभाग रायपुर को 10 व्याख्याता ई संवर्ग 15 शिक्षक ई संवर्ग भेजे गये है। जिसका संभाग स्तरीय समिति द्वारा पदांकन संभाग के विभिन्न जिलो में किया गया है। इसी तरह से टी संवर्ग विकास खण्ड नगरी के 22 शिक्षकों को संभाग में भेजा गया हैं। जिनमें से 08 शिक्षकों का पदांकन संभाग स्तरीय समिति द्वारा किया गया है।

जेडी को लिखे पत्र में कलेक्टर ने साफ किया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षक संगठन द्वारा मांग किया जा रहा है कि जिले के अतिशेष शिक्षकों को जिले अन्तर्गत अन्य रिक्त विषयों में पदांकन कर समायोजन किया जाये ताकि जिले में पढ़ाई का स्तर बाधित न हो एवं किसी भी प्रकार के अप्रिय आंदोलन की स्थिति से बचा जा सके। लिहाजा संभाग स्तर से पदांकित कुल 33 (10 व्याख्याता ई संवर्ग + 15 शिक्षक ई संवर्ग + 08 शिक्षक टी संवर्ग) आदेश निरस्त करने एवं शेष 14 शिक्षक टी संवर्ग को यथावत रखने हेतु प्रस्ताव भेजने की बात कही गई है।

इनको भी दी जानकारी

. सचिव स्कूल शिक्षा विभाग।

. संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ।

. संभाग आयुक्त रायपुर छ.ग. ।

जिला शिक्षा अधिकारी जिला-धमतरी (छ.ग.)

Tags:    

Similar News