CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम की उलझन, कभी धूप, कभी बारिश, गर्मी और बारिश की चेतावनी जारी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर देखा जा रहा था, पर अचानकर मौसम ने यू-टर्न ले लिया जिससे अचानक दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी, मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून से शुरू हुए बारिश के रुक-रुक कर होने का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में धूप और बारिश की आंख मिचौली जारी रहेगा, साथ ही गर्मी में भी बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग ने चार संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है, आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल.

Update: 2025-06-02 06:36 GMT

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर देखा जा रहा था, पर अचानकर मौसम ने यू-टर्न ले लिया जिससे अचानक दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी, मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून से शुरू हुए बारिश के रुक-रुक कर होने का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में धूप और बारिश की आंख मिचौली जारी रहेगा, साथ ही गर्मी में भी बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग ने चार संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है, आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल.

कैसा रहेगा आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम

अगले पांच दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ का मौसम ड्राई रहने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. बिलासपुर और रायपुर जैसे संभागों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी का प्रभाव बढ़ सकता है.


मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी दी है. सरगुजा और बस्तर संभाग में बारिश की संभावना अधिक है, जबकि दुर्ग और रायपुर में मौसम सामान्य रहेगा. अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि, कोई विशेष बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. रायपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

बिजली गिरने की आशंका, सावधानी बरतें

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम के दौरान बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है, इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बिजली गिरने के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा होने से बचें और इलेक्ट्रीकल उपकरणों का इस्तेमाल न करें. घर के अंदर रहकर ही इस मौसम का सामना करें, क्योंकि गड़गड़ाहट के बाद बिजली गिरने का खतरा बढ़ जाता है.

मौसम में लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश हुई, जबकि बिलासपुर में 39.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में 3 से 5 डिग्री की कमी आई. रायपुर में 37.2 डिग्री, बिलासपुर में 39.3 डिग्री, और अंबिकापुर में 35.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से कुछ कम था. संभावना जताई जा रही है कि इस बार मानसून लंबा हो सकता है.

Tags:    

Similar News