CG Job News: CG व्यापम ने जारी किया PHE विभाग में ट्रेसर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन,जानें आवेदन की प्रक्रिया

युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। छत्तीसगढ़ व्यापम ने ट्रेसर के कई पदों पर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है...

Update: 2025-09-11 11:57 GMT
CG Vyapam PHE Bharti: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG व्यापम) ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर के अंतर्गत अनुरेखक (ट्रेसर) के 37 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
त्रुटि सुधार का अवसर
यदि आवेदन पत्र में कोई गलती हो जाती है, तो अभ्यर्थियों को उसे सुधारने का अवसर 2 से 4 अक्टूबर 2025 तक मिलेगा।
परीक्षा तिथि और केंद्र
लिखित परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर 2025 (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा केंद्र रायपुर और बिलासपुर होंगे।
देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन-


प्रवेश पत्र की जानकारी
अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
शुल्क भुगतान और नियम
व्यापम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा। यदि छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं, तो उनका शुल्क नियमानुसार वापस कर दिया जाएगा।
विस्तृत जानकारी

पदों की संख्या 37 निर्धारित की गई है और ये सभी नियुक्तियां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत होंगी। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर पूरी की जाएगी। विस्तृत जानकारी और आवेदन से जुड़ी सभी सुविधाएं व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध हैं।

Tags:    

Similar News