CG Train News: मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, कई ट्रेनें प्रभावित, दो घंटे की मरम्मत के बाद ट्रैक चालू

CG Train News: उरकुरा– रायपुर के बीच मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतर गया। जिसके चलते अन्य यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई। ट्रैक क्लियर करवाने के बाद यात्री ट्रेनों को शुरू करवाया जा सका। तब तक की यात्री ट्रेनें 2 घंटे तक प्रभावित रहीं।

Update: 2025-08-26 10:02 GMT

CG Train News: रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत उरकुरा क्षेत्र में आज एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ पर इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें बाधित जरूर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी तत्काल मौके पर पहुँचे, रिरैलमेंट और ट्रैक रिपेयर का काम शुरू किया गया और यातायात बहाल कर दिया गया। इस दौरान 2 घंटे तक यात्री ट्रेनें दो घंटे तक प्रभावित रहीं।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर और उरकुरा के बीच चलते वक्त मालगाड़ी के एक डिब्बे के दो पहिए ट्रैक से उतर गए। डिब्बा उतरते ही सेक्शन पर अप और डाउन दोनों लाइनों की आवाजाही प्रभावित हुई और नज़दीकी स्टेशनों पर ट्रेनों को नियंत्रित कर ट्रैक के मरम्मत के लिए खड़े करवा लिया गया।

वहीं घटनास्थल पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों, ट्रैकमैन, इंजीनियरिंग और रेस्क्यू स्टाफ ने क्रेन/जैकिंग उपकरण की मदद से डिब्बे को वापस पटरी पर चढ़ाया। साथ में फास्टनर्स, स्लीपर-एलाइन्मेंट और गेज की जाँच कर प्रभावित लाइन की मरम्मत की गई। ट्रैक फिटनेस का प्रमाणित निरीक्षण होने के बाद सेक्शन को चरणबद्ध तरीके से ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उरकुरा क्षेत्र में मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे की टीमें सक्रिय हो गईं। मरम्मत कार्य तेज़ी से पूरा कर यातायात बहाल कर दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

किन ट्रेनों पर असर पड़ा?

दुर्घटना के कारण अप/डाउन रूट पर कुछ समय के लिए संचालन बाधित रहा। प्रमुख प्रभावित ट्रेनें

• छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (अमृतसर–बिलासपुर): ट्रेन को उरकुरा स्टेशन के पास रोका किया गया।

• शालीमार–कुर्ला एक्सप्रेस

अन्य ट्रेनों को भी सेक्शन में नियंत्रित गति/रोककर चलाया गया, जैसे ही ट्रैक क्लियर हुआ, सेवाएँ पुनः सामान्य की गईं।

Tags:    

Similar News