CG Train News: लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, 9 ट्रेनें रहेगी रद्द

CG Train News: हथबंद तिल्दा-नेवरा सेक्शन में पावर ब्लॉक लेकर कार्य करने का हवाला देखकर रेलवे ने 9 लोकल और मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Update: 2024-12-04 15:38 GMT

CG Train News: बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गार्डन लॉन्चिंग कार्य का हवाला देखकर रेलवे ने 9 पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया है। देखें सूची...

रद्द होने वाली गाडियां

1) 06 एवं 09 दिसम्बर, 2024 को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी ।

2) 06 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी ।

3) 07 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।

4) 07 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।

5) 08 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।

6) 08 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी ।

07) 09 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।

08) 09 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी ।

09) 09 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी ।

Tags:    

Similar News