CG Train News: त्योहार में यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, दुर्ग-पटना के बीच चलेंगी 2 दिवाली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
CG Train News: दुर्ग से सुल्तानपुर और पटना के लिए दीवाली त्योहार के अवसर पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दीवाली के दौरान पटना की तरफ आने एवं जाने के लिए अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा मिलेगी।
CG Train News
CG Train News: दुर्ग। दीवाली के अवसर पर दुर्ग एवं पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो फेरे के लिए दिवाली स्पेशल गाड़ी 08795/ 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोंदिया से 08795 नंम्बर के साथ दिनांक 19 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ दिनांक 20 अक्टूबर, 2025 को चलेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 05 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 01 एसी टू सहित कुल 18 कोच रहेगी ।
देखिए ट्रेन का समय सारिणी