CG Train News: छत्तीसगढ़ के यात्री ट्रेनों में यात्रा शुरू करने से पहले पढ़े यह खबर, विभिन्न कारणों से 20 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

CG Train News: रेलवे ने एनआई कार्य और नॉन इंटरकनेक्टिविटी के कार्य का हवाला देते हुए बीस ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने की जानकारी दी है। इनमें दस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जएगा। आठ ट्रेनों का परिचालन तय समय से घंटों लेट से होगा। इसके अलावा दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

Update: 2025-08-31 11:24 GMT

CG Train News: बिलासपुर। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने विभिन्न कार्यों का हवाला देकर 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 8 ट्रेनें देर से रवाना की जाएंगी। दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

संबलपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते 10 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग सरला जंक्शन एवं संबलपुर सिटी होकर चलेंगी। इसके अलावा बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरकनेक्टिविटी का कार्य करने का हवाला दे आठ ट्रेनों को घंटों देर से रवाना किया जाएगा। देर होने वाली ट्रेनों की जानकारी रेलवे ने दी है। इसके अलावा ऊरगा कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन के मध्य 12.63 किलोमीटर लंबित कोरबा बायपास लाइन का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते दो ट्रेनों को रद्द किया गए है।

इन ट्रेनों का किया गया है रूट परिवर्तन

1. 01 सितम्बर, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल -भुवनेश्वर एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन एवं सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी ।

2. 01 सितम्बर, 2025 को भुवनेश्वर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर - लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस व्हाया सम्बलपुर सिटी एवं सरला जंक्शन होकर चलेगी ।

3. 01 सितम्बर, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन एवं सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी ।

4. 01 सितम्बर, 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22866 पुरी- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस व्हाया सम्बलपुर सिटी एवं सरला जंक्शन होकर चलेगी ।

5. 01 सितम्बर, 2025 को लालगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 20471लालगढ़ - पुरी एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन एवं सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी ।

6. 01 सितम्बर, 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी – लालगढ़ एक्सप्रेस व्हाया सम्बलपुर सिटी एवं सरला जंक्शन होकर चलेगी ।

7. 01 सितम्बर, 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस व्हाया सम्बलपुर सिटी एवं सरला जंक्शन होकर चलेगी ।

8. 01 सितम्बर, 2025 को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर - पुरी एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन एवं सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी ।

9. 01 सितम्बर, 2025 को विशाखापत्तनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम -अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस व्हाया सम्बलपुर सिटी एवं सरला जंक्शन होकर चलेगी ।

10. 01 सितम्बर, 2025 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर - विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन एवं सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी ।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां

1 .02 सितम्बर 2025 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

2. 03 सितम्बर 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।

3. 03 सितम्बर, 2025 को आरा से चलने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।

4. 03 सितम्बर, 2025 को पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

5. 18478 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

6. 03 सितम्बर, 2025 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

7. 02 सितम्बर 2025 को सिकन्दराबाद से चलने वाली 17007 सिकन्दराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

8. 02 सितम्बर, 2025 को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना।

यह ट्रेनें की गई निरस्त

30 एवं 31 अगस्त 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू कोरबा स्टेशन में समाप्त होगी तथा कोरबा-गेवरारोड के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 30 एवं 31 अगस्त 2025 को गेवरारोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू कोरबा स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा गेवरारोड-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।

30 एवं 31 अगस्त 2025 को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू कोरबा स्टेशन में समाप्त होगी तथा कोरबा-गेवरारोड के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर 2025 को गेवरारोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू कोरबा स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा गेवरारोड-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।

Tags:    

Similar News