CG Train News: चार दिनों के लिए 9 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें हुई रद्द, यात्रा शुरू करने से पहले पढ़ें यह खबर

CG Train News: रेलवे ने 9 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है। दो ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त कर दी जाएगी।

Update: 2025-01-14 08:19 GMT
CG Train News: चार दिनों के लिए 9 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें हुई रद्द, यात्रा शुरू करने से पहले पढ़ें यह खबर

Indian Railways

  • whatsapp icon

CG Train News बिलासपुर। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेने रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। नीचे जानिए रेलवे ने ट्रेन कैंसिल होने के पीछे क्या कारण बताया हैं...

रेलवे के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड़ अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग कार्य, रिलीविंग गर्डर लांचिंग कार्य के लिए पावर ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से रेलवे ने 16 जनवरी से 19 जनवरी तक चलने वाली 9 पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दो ट्रेनों को गंतव्य पहले समाप्त किया गया है।

रद्द होने वाली गाडियां

1) 16 जनवरी 2025 को गाडी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।

2) 16 जनवरी 2025 को गाडी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।

3) 16 जनवरी 2025 को गाडी संख्या 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।

4) 16 एवं 17 जनवरी 2025 को गाडी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

5) 17 जनवरी 2025 को गाडी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

6) 18 जनवरी 2025 को गाडी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

7) 18 जनवरी 2025 को गाडी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

8) 19 जनवरी 2025 को गाडी संख्या 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

9) 19 जनवरी 2025 को गाडी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां 

1) 16 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।

Tags:    

Similar News