CG Train News: बिलासपुर और पुणे के मध्य रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेन की सुविधा, यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध करवाने चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

CG Train News: बिलासपुर और पुणे के मध्य रेलवे के द्वारा यात्रियों को त्यौहारों के समय कंफर्म बर्थ उपलब्ध करवाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 8 नवंबर को 08295 नंबर के साथ बिलासपुर से हड़पसर के लिए तथा 9 नवंबर को 08296 के साथ हड़पसर से बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

Update: 2024-11-01 10:29 GMT

Indian Railways

CG Train News बिलासपुर। बिलासपुर और हड़पसर (पुणे) के मध्य एक फेरे के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है। यात्रियों को त्यौहारों के समय अधिकाधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध करवाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 7,296 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं। ये स्पेशल ट्रेनें । अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2 महीनों के लिए चलाई जा रही है। 31 अक्टूबर को रेलवे ने 150 से अधिक विशेष गाड़ियाँ चलाई थी।

इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान शामिल है।

इसी कड़ी में बिलासपुर से हड़पसर (पुणे) स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन 08295/08296 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर त्योहार स्पेशल एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी 08295 नंबर के साथ बिलासपुर से हडपसर के लिए 08 नवंबर 2024 को एवं 08296 नंबर के साथ हडपसर से बिलासपुर के लिए 09 नवंबर 2024 को रवाना होगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 10 शयनयान, 02 एसी-3 एवं 02 एसी-2 सहित 20 कोच रहेगी।

08295/08296 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर त्योहार स्पेशल की समय-सारणी इस प्रकार है

Tags:    

Similar News