CG Top News Today: कोयला कारोबारी के ठिकानों पर GST की रेड, विधानसभा में जोरदार हंगामा, न्यूड वीडियो दिखाकर लाखों की वसूली समेत समेत छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें

Update: 2025-12-16 11:40 GMT
Live Updates - Page 3
2025-12-16 12:33 GMT

Raipur News: राजधानी में युथ कांग्रेस नेता का तांडव Video...कार से कई गाड़ियों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर की धुनाई

Youth Congress Neta Ne Machaya Utpat: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कार सवार युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने अपने साथियों के साथ जमकर उत्पात मचाया (Youth Congress Neta Ne Machaya Utpat) है। उसने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसके कारण इलाके में दशहत का माहौल बन गया। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

2025-12-16 12:32 GMT

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: राशन कार्ड में गड़बड़ी पर सुशांत शुक्ला ने सदन में फूड मिनिस्टर दयालदास बघेल पर किया बड़ा हमला, बोले-भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण दिया जा रहा

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुशांत शुक्ला ने खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को राशन कार्ड के मुद्दे पर जमकर घेरा। फर्जी तरीके से बनाए जा रहे राशन कार्ड को लेकर खाद्य मंत्री पर बड़ा हमला किया। विधायक से मंत्री के जवाब को झूठलाते हुए कहा कि विभाग के अफसर झूठ बोल रहे हैं। भ्रष्टाचार को खुलेतौर पर संरक्षण दिया जा रहा है। विधायक के सवाल पर मंत्री निरुत्तर हो गए। राशन कार्ड के मुद्दे पर सदन गरम रहा।

2025-12-16 12:31 GMT

Raigarh News: दो ग्रामीणों की मौत...जंगली सुअर के लिए बिछाया करंट, फिर खुद हो गए शिकार, डर से शव छिपाने वाले 5 साथी गिरफ्तार

Current Se 2 Gramin Ki Maut: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत (Current Se 2 Gramin Ki Maut) हो गई। पुलिस ने इस मामले में उनके 5 साथियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शवों को छिपाने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

2025-12-16 12:29 GMT

Koriya News: प्रेम कहानी का खौफनाक अंत...प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, गौठान में फांसी पर झूलती मिली दोनों की लाश

Premi Jode Ne Ki Atmhatya: कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने गौठान परिसर में प्रेमी जोड़े की लाश को फांसी के फंदे पर लटका देखा। युवक-युवती ने आखिर ये आत्मघाती कदम किस लिए उठाया है। इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

2025-12-16 12:26 GMT

Guru Ghasidas Jayanti 2025 : सामाजिक क्रांति के महानायक गुरु घासीदास : जानें सतनाम पंथ के संस्थापक का वह इतिहास, जिसने मनखे-मनखे एक समान का सिद्धांत देकर छत्तीसगढ़ को नई पहचान दी

Guru Ghasidas Jayanti 2025 : हर साल 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के जन-जन में महान समाज सुधारक और सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास जी की जयंती का महापर्व पूरे श्रद्धा, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है।

2025-12-16 12:25 GMT

Sakti News: युवती से दो लोगों ने किया गैंगरेप...नौकरी, कपड़े और टॉप्स दिलाने का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार, दो महिलाओं ने भी दिया वारदात में साथ

Yuvti Se Gang Rape: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में युवती से गैंगरेप (Yuvti Se Gang Rape) का एक मामला सामने आया है। यहां दो लोगों ने युवती को नौकरी, कपड़े और टॉप्स दिलाने का झांसा देकर अपने हवस का शिकार बनाया। वहीं दो महिलाओं ने भी इस वारदात में उनका साथ दिया। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2025-12-16 12:23 GMT

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: आज विधानसभा में उपमुख्यमंत्री साव, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, दयालदास बघेल, टंकराम वर्मा,राजेश अग्रवाल देंगे सवालों के जवाब

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025:–आज विधानसभा में उपमुख्यमंत्री साव, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, दयालदास बघेल, टंकराम वर्मा,राजेश अग्रवाल सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा दो ध्यानाकर्षण भी आयेंगे।

2025-12-16 12:21 GMT

Sahkari Kendriya Bank Niyukti: नियुक्ति ब्रेकिंग: बिलासपुर समेत इन पांच जिलों की सहकारी केंद्रीय बैंकों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नियुक्त, देखिये आदेश

Sahkari Kendriya Bank Niyukti: रायपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर सहित जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और अंबिकापुर जिले के सहकारी केंद्रीय बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की नियुक्त का आदेश जारी कर दिया गया है।

2025-12-16 12:20 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam: शीतलहर की चपेट में पूरा छत्तीसगढ़...अगले चार दिनों तक और सताएगी ठंड, तापमान में गिरावट के साथ और बढ़ेगी ठिठुरन

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ इन दिनों पूरी तरह से कड़ाके की ठंड की चपेट में है। यहां चल रही शीतलहर के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों तक शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है, तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।

Tags:    

Similar News