CG Techer News: शिक्षा विभाग में रिफार्म की तैयारी: एक ही विभाग में जमे अफसर से लेकर कर्मचारी हटाए जाएंगे, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के कड़े निर्देश
CG Techer News:राज्य स्तरीय कार्यालय से लेकर डीईओ व बीईओ कार्यालय में पहुंच के दम पर एक ही विभाग में बरसों से जमे अधिकारियों से लेकर मातहतों को अब हटाया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के कड़े निर्देश के बाद ऐसे खटराल अफसरों में हड़कंप मच गया है जो पहुंच और सियासी रसूख के दम पर एक ही जगह जमे हुए हैं।
CG Techer News: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े रिफॉर्म की तैयारी शुरू हो गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के कड़े निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्यभर के डीईओ,बीईओ कार्यालय के अलावा जेडी कार्यालयों को पत्र लिखकर उन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी शाखाओं में भेजने कहा है जो बरसों से एक ही जगह जमे हुए हैं। अफसर से लेकर मातहतों को नए सिरे से कामकाज सौंपने कहा गया है। शिक्षा मंत्री के कड़े तेवर के बाद खटराल अफसर व कर्मचारी जो पहुंच व रसूख के चलते एक ही जमे हुए हैं, हड़कंप मच गया है।
बता दें, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने 25 अगस्त 2025 को स्कूल शिक्षा विभाग, 02 सितंबर 2025 को संचालक, लोक शिक्षण एवं 04 सितंबर 2025 को समग्र शिक्षा की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली थी। इन विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है। मंत्री यादव ने राज्य कार्यालयों के अलावा जेडी से लेकर डीईओ व बीईओ कार्यालयों में कामकाज की गति तेज करने और पारदर्शिता बरतने का निर्देश देते हुए इन कार्यालयों के महत्वपूर्ण शाखाओं में बरसों से एक ही जगह रहकर काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की पहचान करने और दूसरी शाखाओं में काम सौंपने की बात कही थी। मीटिंग में मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर अब अमल होना शुरू हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य कार्यालयों के अलावा प्रदेशभर के जेडी, डीईओ व बीईओ कार्यालयों को पत्र लिखकर मीटिंग में मंत्री द्वारा दिए गए निर्देंशों पर काम करने की हिदातय दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इन बिंदुओं पर जरुरी गाइड लाइन भी जारी कर दिया है।
संकुल समन्वयकों को अब क्लास में पढ़ाई भी करानी होगी
मंत्री के निर्देश पर अमल हुआ तो सबसे पहले संकुल समन्वयक क्लास में नजर आएंगे। अब तक की व्यवस्था पर नजर डालें तो संकुल समन्वयकों ने तो क्लास में जाना ही छोड़ दिया था। एक तरह से इनकी पढ़ाने की आदत छूट गई थी। अब संकुल समन्वयकों को सप्ताह में चार दिन अपने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना होगा। शेष बचे दो दिनों में संकुल विद्यालयों की अकादमिक मानीटरिंग करनी होगी। यह भी हिदायत दी गई है कि निरीक्षण के दौरान संबंधित स्कूलों के शिक्षकों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करना होगा।
ये है जरुरी निर्देश पर जिस पर हर हाल में करना है अमल
- किसी भी प्रकार की खरीदी में सामग्री की गुणवत्ता एवं भंडार क्रय नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
- जिला स्तर पर समग्र शिक्षा की फाईल डीएमसी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत की जाये।
- पीएम.श्री विद्यालय, सेजेस, इग्नाइट विद्यालयों तथा 72 मुख्यमंत्री डीएव्ही विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने तथा प्रतिवर्ष 1000-1500 विद्यालयों को मॉडल विद्यालय विकसित करने एक विस्तृत कार्ययोजना एक माह में मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करें।
- समग्र शिक्षा के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि के व्यय की कार्ययोजना 10 दिवस में मंत्री समक्ष प्रस्तुत करे।
- शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
- समस्त राज्य स्तरीय, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में वर्षों से एक ही शाखा का कार्य देख रहे अधिकारी, कर्मचारियों का कार्य आबंटन नये सिरे से किया जाये। इस सबंध में आवश्यक निर्देश जारी करें।